January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 13 अक्टूबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

औरैया 13 अक्टूबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[10/12, 7:23 PM] Ram Prakash Upaajtak: *पुलिस लाइन के नाम दर्ज जमीन पर मिट्टी खनन में पांच पर केस*

*पांच दिन बाद केस दर्ज कराने पर आरआई पर लग रहे सवालिया निशान?*

*औरैया।* फफूँद थाना क्षेत्र के गांव सरैया में पुलिस लाइन के नाम दर्ज जमीन पर अवैध मिट्टी खनन करने को लेकर आरआई ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अहम बात यह है कि अवैध खनन के छह दिन बाद आरआई की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर उनकी निष्ठा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
पुलिस लाइन आरआई (प्रतिसार निरीक्षक) प्रेम चंद्र शुक्ला ने फफूंँद थाना पुलिस को तहरीर देकर पुलिस लाइन की जमीन से अवैध खनन करने के पांच आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरआई की तहरीर पर फफूंँद थाना पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र तिवारी, पुत्तीलाल उर्फ आदेश, विनोद, संदीप, हरिदास गुप्ता के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। दर्ज कराई रिपोर्ट में आरआई ने बताया कि पांच अक्तूबर की रात एक व्यक्ति ने फोन से पुलिस लाइन की जमीन पर अवैध खनन होने की सूचना दी। बताया कि जिसने पूर्व में अपनी जमीन पुलिस लाइन को बेची है, वहीं व्यक्ति खनन करवा रहा है। आरआई ने तहरीर में बताया कि इस पर वह उसी दिन रात में अपने चालक जितेंद्र भदौरिया के साथ मौके पर पहुंचे। जहां जेसीवी मशीन से अवैध खनन होते पाया। कुछ ट्रैक्टर ट्रालियां मिट्टी भरने के लिए खड़ी थीं। बताया कि जब उनके वहां पहुंचने की खनन करने वालों को जानकारी हुई, तो वह सभी मौके से भाग गए। इस बीच उन्हें रोकने का प्रयास किया गया लेकिन सिर्फ हम दो लोग होने और आरोपियों कई लोग होने के कारण वह उन्हें नहीं रोक पाए। आरआई लाइन की ओर से दर्ज कराई गई इस रिपोर्ट छेद ही छेद नजर आ रहा है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि जब अवैध खनन की सूचना मिली थी तो छह दिन बाद रिपोर्ट क्यों दर्ज कराई। एसपी चारू निगम ने बताया कि घटना की जानकारी हो गई थी। जिसमें जांच की जा रही थी। जो नाम प्रकाश में आए हैं उनके बारे में पूरी जानकारी करने में थोड़ा समय लगा। इसी वजह से रिपोर्ट देरी से दर्ज की जा सकी।
[10/13, 5:48 PM] Ram Prakash Upaajtak: *15 एवं 16 अक्टूबर को दो पारियों में होगी टीईटी परीक्षा*

*औरैया 13 अक्टूबर 2022*- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि 15 एवं 16 अक्टूबर को होने वाली पीईटी परीक्षा 2022 दो पालियों में आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में 15-16 अक्टूबर को समस्त साइबर कैफे एवं फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहने के निर्देश दिए हैं। यदि परीक्षा के दौरान कोई भी कैफे एवं फोटोस्टेट की दुकान खुली पाई जाती है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
[10/13, 6:40 PM] Ram Prakash Upaajtak: *अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर महिला को घर से निकाला*

*महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने ससुराली जनों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर इंगुठिया निवासी एक महिला ने ससुराली जनों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी है जिसमें उसने ससुराली जनों द्वारा अतिरिक्त दहेज मांगने मारपीट कर घर से निकाल देनी का आरोप लगाया है महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सैनिक कॉलोनी औरैया निवासी ससुराली जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर इंगुठिया निवासी प्रियंका पुत्री ब्रजेश कुमार ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2018 में सैनिक कालोनी निवासी प्रदीप उर्फ सोनू पुत्र भारत सिंह के साथ हुई थी। शादी में मायके वालों ने पर्याप्त दान दहेज भी दिया था। बावजूद इसके ससुरालीजन उस पर मायके से बाइक व एक लाख रुपये नगदी दिलाने का दबाव बनाने लगे। बताया कि शुरू के कुछ महीने तो वह सब सुनती रही। फिर उसने अपने मायके वालों को इसकी जानकारी दी। जिस पर मायके वालों ने समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने 2020 में भी उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जिस पर लोगों के बीच बचाव के चलते समझौता हो गया था। पति प्रदीप उर्फ सोनू सिंह, ससुर भारत सिंह, सास ललिता देवी, देवर राजू जो वर्तमान में ए ब्लाक सिलेटी बिल्डिंग के सामने थाना ख्याला नई दिल्ली में रहते हैं। बताया कि उन्होंने अक्तूबर 2022 को उसे मारपीट कर नाबालिग बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। जिस पर पिता को सूचना दी। साथ ही अपने छोटे भाई रंजीत के साथ पिता के घर बहादुरपुर इंगुठिया आ गई। बताया कि कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी, पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि पीडि़ता ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। एसपी के आदेश पर नामजद आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Taza Khabar