पंजाब12अक्टूबर*लूटपाट करने आए नशेड़ी ने महिला को उतारा मौत के घाट, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 11 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): डीएसपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार ने बताया कि गांव झोरडख़ेड़ा में एक नशेड़ी हरजिंद्र सिंह पुत्र अजीत सिंह जो नशे करने का आदि है वह इसी लालच में आकाशदीप के घर दिन में घुस गया। उसकी माता हरपिंद्र कौर घर में अकेली थी। हरजिंद्र सिंह ने लूटपाट के इरादे से महिला का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और घर में से 5 हजार नगदी, सोने चांदी का कुछ सामान लेकर फरार हो गया। जब महिला को अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के बेटे आकाशदीप के बयानों के आधार पर उसकी मां को मौत के घाट उतारने के आरोप में मुकदमा नं. 103, 11.10.2022 भांदस की धारा 302, 380, 459 आईपीसी के तहत हरजिंद्र सिंह पुत्र अजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे काबू कर लिया। आरोपी को आज न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा।
फोटो: 2, आरोपी व पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ17अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बाँदा17अक्टूबर25*खाद की भारी किल्लत देखते हुए सपा नेताओं ने बांदा जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
अयोध्या17अक्टूबर25*वार्ड में स्ट्रीट लाइट सही कराने के लिए ईओ से तकरार करने के आरोप में सभासद प्रतिनिधि पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज