पंजाब12अक्टूबर*फाजिल्का में समझौता अदालत में 500 से अधिक मामले निपटाये गए : आईजी जसकरण सिंह
अबोहर, 11 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तथा पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर आपसी भाईचारा बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा समझौता अदालत लगाकर मामले निपटाने के निर्देश दिये थे। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल द्वारा बुधवार 12 अक्तूबर को समझौता अदालत पुलिस लाईन में लगाकर 500 से अधिक मामले निपटाये गये। जिसमें डीएसपी अबोहर कैलाश चंद शर्मा व नगर थाना के प्रभारी सर्बजीत सिंह, थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह द्वारा टेबलें लगाकर लोगों को रूबरू कर समझौते करवाये गये। इसी तरह बल्लुआना देहाती डीएसपी विभोर शर्मा व थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार, थाना सदर के प्रभारी बरजिंद्र सिंह द्वारा थाने के अंतर्गत आते मामलों की दरख्वसतों के निपटारे करवाए गए । इसी तरह फाजिल्का के डीएसपी सुबेग सिंह व सिटी फाजिल्का के प्रभारी रमेश कुमार, सबइंस्पैक्टर कृष्ण लाल, थाना सदर फाजिल्का के प्रभारी गुरमीत सिंह, थाना बोदीवाला खुईखेड़ा के प्रभारी सचिन कुमार व वूमैन सैल फाजिल्का विंग के मैडम बख्शीश कौर, एएसआई सतपाल, अंग्रेज सिंह, आशा रानी, सुनीता रानी, मनजीत कौर द्वारा आपसी समझौते करवाये गये। वूमैन सैल के प्रभारी बख्शीश कौर ने किरण बाला पत्नी करण कम्बोज वासी रामशरणम कलोनी अबोहर, अनमोल पुत्री केवल कृष्ण पत्नी सूरज प्रकाश का राजीनामा करवाया गया। इसके अलावा राजवीर कौर पत्नी सिमरन सिंह वासी घांगा व बिट्टु पुत्र मंगला व सुनीता रानी पत्नी बिट्टु वासी फाजिल्का सहित कई मामलों का निपटारा किया गया। इस मौके पर आईजी जसकरण सिंह, एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने महिलाओं व उनके पतियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि यदि कोई परेशानी आती है तो पुलिस सम्पर्क करें और प्रेम भाव से रहें।
आईजी जसकरण सिंह ने कहा कि कई बार छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद हो जाता है। अगर घर का मुखिया या सरपंच उसे विवाद को निपटा लेता है तो थानों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसे मामलों को आपस में बैठकर निपटाना चाहिए। उन्होंने सरपंचों, पंचों व गांव के गणमान्य लोगों, पार्षदों व प्रधानों से अपील की कि छोटी छोटी बातों को थाने में ले जाने की बजाये लोगों को आपस में बैठाकर समझौता करवा देना चाहिए।
फोटो:4 समझौता अदालत में मौजूद पुलिस अधिकारी व लोग।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया