October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 12 अक्टूबर *बागवानों किसानों की समस्याओं को हल करवाने के लिए वाईंट डायरैक्टर से मिले बीकेयू खोसा के सदस्य

पंजाब 12 अक्टूबर *बागवानों किसानों की समस्याओं को हल करवाने के लिए वाईंट डायरैक्टर से मिले बीकेयू खोसा के सदस्य

पंजाब 12 अक्टूबर *बागवानों किसानों की समस्याओं को हल करवाने के लिए वाईंट डायरैक्टर से मिले बीकेयू खोसा के सदस्य
अबोहर। किन्नू बागवानों को आ रही परेशानियों संबंधी किसान यूनियन के सदस्य जॉइंट डायरैक्टर दिनेश शर्मा से नई अनाज मंडी स्थित बागवानी विभाग दतर में मिले। जानकारी देते हुए बी के यू खोसा के स्टेट कार्यकारिणी सदस्य गुणवंत सिंह जिला, उपप्रधान बब्बल बुट्टर, कुलदीप सिंह शेरगढ, कुलवंत सिंह, गोल्डी ममू खेड़ा, अजय वधवा, वेद भादू, आढ़ती एसोसिएसन प्रधान रंजीव रहेजा ने बताया कि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही किन्नू बागवानों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं संबंधी कोई जानकारी नहीं मिलती है, जिस वजह से किन्नू के बाग लगातार खराब होते जा रही है। बागवानों ने रोष जताते हुए कहा कि सरकार के आह्वान पर ही फसली विभिन्नता के तहत बड़ी संया में किन्नू के बाग लगाए थे लेकिन पिछले कुछ समय से किन्नू के बाग किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहे हैं। बगावान जानकारी के अभाव में प्राईवेट खाद-कीट नाशक विक्रेताओं के सुझाव पर निर्भर हैं जिससे किन्नू की फसल दिन-ब-दिन घटती जा रही है। किसानों ने अबोहर में गांव बादल व होशियारपुर की तरह ही सरकारी कीटनाशक दवा का सैंटर खोलने की मांग की ताकि किसानों को भरोसे मंद कीटनाशक दवांए सस्ते भावों पर मिल सके। सरकार द्वारा बागवानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी के लिए गांवों में सेमिनार लगाने, स्टाफ की नियुक्ति करने, पानी की डिग्गी बनाने के लिए 5 एकड़ की रखी गई शर्त खत्म करने, बीमारी के कारण खत्म हुए बागों का मुआवजा देने की मांग। जॉइंट

Taza Khabar