*ब्रेकिंग न्यूज़*
फिरोजाबाद12अक्टूबर*थाना प्रभारी के हमराईयों ने शिकोहाबाद बाजार में हटवाया अतिक्रमण
*शिकोहाबाद के थाना प्रभारी के हमराईयों ने शिकोहाबाद बाजार में जमकर बहाया पसीना जहां बाजार में लगे अतिक्रमण को मौके पर हटवाया*
*शिकोहाबाद की सब्जी मंडी में स्थित चूड़ी वाली गली में दुकानदारों ने दोनो तरफ से अपनी अपनी दुकानों के सामने दुकान बड़ाकर लगाई थी दुकानें जिसको निकलने वाले लोगो को हो रही थी दिक्कत जहां एस आई रजनी वर्मा, मुकेश शर्मा ड्राइवर ,अमन छौंकर,संतोष कुमार ने मौके पर पहुंच कर तत्काल दुकानों को कराया अंदर कराया*
*करवा चौथ व्रत को लेकर बाजार में उमड़े जन सैलाब को लेकर हो रहे थे जाम के हालत जिसको लेकर लगातार बाजार में पहुंचे सभी पुलिस कर्मियों ने चेकिंग कर बाजार में होने वाली जाम की स्थित को संभाला सभी ने बाजार यातायात को सुचारू रूप से चलवाया राहगीरों ने की सभी पुलिस कर्मियों की सराहना*

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*