औरैया11अक्टूबर*बारिश से कई घर धरा साही हो गय ग्रामीणों को रहने के लिए नही है आशियाना।
विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता में बारिश से कई घर धरा साही हो गय ग्रामीणों को रहने के लिए आशियाना मिल सके ,राम देवी पत्नी पंची लाल ग्राम पोस्ट अमावता विकासखंड अजीतमल जनपद औरैया पूर्ण रूप से पात्र हैं जिनको अभी तक आवास की लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है अतः इनको आपदा राहत आवास की सूची में जोड़ा जाए, जनपद में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त वहीं दूसरी ओर किसानों की फसलों का काफी नुकसान हो रहा है और बुवाई और कटाई की फसलों का सरकार से मुआवज दिए जाने की बात कही।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-