औरैया08अक्टूबर*राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने वाला युवक पकड़ा गया*
अजीतमल औरैया।कोतवाली अजीतमल के अंतर्गत गढ़िया रोड के पास एक युवक जो बाबा के भेस में था अपनी साथ मृत मोड़ को लिए था ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस को फोन किया और उसकी झोली में देखा तो एक मृत मोर मिली पुलिस ने युवक को पकड़कर कोतवाली ले गए जहां से वन विभाग को सूचना करने के बाद वन विभाग के वन रक्षक किरण शर्मा, सेक्सन प्रभारी जंगी सिंह और गोपाल तिवारी, शेलेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर मृत मोर को पंचनामा के लिए भेजा और मृत मोर के पंचनामा में पाया गया कि मोर को पकड़ कर हत्या की गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने मोर का अंतिम संस्कार राष्ट्रीय पक्षी के रीति रिवाज से अपने क्षेत्र की पौधशाला में किया। क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि मोर को मारने वाले युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-