August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई 08 अक्टूबर *पिहानी : सादी का झांसा देकर युवती संग बनाए शारीरिक संबंध पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार कोतवाली में सुनवाई न होने पर खाया जहर ।

हरदोई 08 अक्टूबर *पिहानी : सादी का झांसा देकर युवती संग बनाए शारीरिक संबंध पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार कोतवाली में सुनवाई न होने पर खाया जहर ।

हरदोई 08 अक्टूबर *पिहानी : सादी का झांसा देकर युवती संग बनाए शारीरिक संबंध पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार कोतवाली में सुनवाई न होने पर खाया जहर ।

कोतवाली पिहानी के गांव बूढ़ागांव की एक युवती के साथ गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था
इससे पहले लड़के ने सादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और एक बार गर्भपात भी कराया ।
उसको लेकर युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने को कहा लेकिन भाई को पसंद नही था भाई ने बुरी तरह सड़क पर बहना को पीटा ।घायल अवस्था में बहन ने दौड़कर जान बचाई बही फिर 112 पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया और पुलिस पिहानी सरकारी अस्पताल लेजाकर भर्ती कराया ।भाई युवती ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई ।
2 दिन बीत जाने पर भी पुलिस के द्वारा जब कार्यवाही न होता देखा बूढ़ा गांव निवासी युवती ने जहर खा लिया और हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया ।

कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने खबर से मुकरते हुए कहा की मुझे इसकी जानकारी नहीं है जबकि 112 नंबर पहले से ही घायल अवस्था में ले गई थी। युवती ने कोतवाली में कई बार इंसाफ के लिए गुहार लगाई लेकिन कोतवाल के जू तक नही रेंगी ।

Taza Khabar