*ब्रेकिंग*
इटावा08अक्टूबर*नेता जी मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ का हाल चाल लेने मेदांता पहुंचे भाजपा सांसद*
इटावा, सैफई धरती पुत्र पूर्व रक्षामंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कई दिनों से बिगड़े स्वास्थ की जानकारी लोगों तक पहुंच रही है, वैसे वैसे वीआईपी, वीवीआईपी समेत आम कार्यकर्ता व उनके मिलने वाले लोग गुडगांव स्थित मेदांता हॉस्पिटल में एकत्रित होते जा रहे हैं। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री, मध्य प्रदेश के सह प्रभारी व इटावा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और रक्षा समिति के स्थाई सदस्य प्रो० रामशंकर कठेरिया, भी मुलायम सिंह के स्वास्थ का हाल लेने मेदांता अस्पताल पहुंचे।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-