कानपुर04अक्टूबर*भदोही के दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से हादसे के बाद कानपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है।
पुलिस कमिश्नर ने सभी पूजा पंडालों की विधिवत जांच के लिए आदेश दिए है। जिसमें फायर शेफ्टी के साथ अन्य मानकों का पालन हो रहा है कि नहीं, जांच करायें। नियमों की अनदेखी करने वाले पंडालों को बंद कराएं। इसके बाद पूजा पंडालों की जांच शुरू कर दी गई है। पंडालों की जांच शुरू होते ही आयोजकों में खलबली मची है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि सुबह से ही शहर के सभी पूजा पंडालों में फायर विभाग द्वारा जांच की जा रही है। फायर विभाग द्वारा अभी तक 67 पंडालों की जांच की जा चुकी है। इस समय अशोक नगर के दुर्गा पंडाल में मौजूद है यहां पर भी फायर सेफ्टी को लेकर जो नियम है।उन सभी नियमों का पालन किया गया है।
बाइट- बीपी जोगदंड (पुलिस कमिश्नर,कानपुर )
बाइट- विशाख जी अय्यर ( डीएम)

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*