औरैया 02 अक्टूबर *स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी की अहम भूमिका रही- डीएम*
*डीएम ने मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर किया माल्यार्पण*
*औरैया 02 अक्टूबर 2022*- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के संघर्षों एवं उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 2 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में घोषित किया गया है। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी दोनों ही महान विभूतियों का देश के निर्माण में अप्रतिम योगदान रहा है। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही। राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनके संघर्षों तथा योगदान को देखते हुए स्वतंत्रता आंदोलन के एक कालखंड को गांधी युग भी कहा जाता है । उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन का नेतृत्व किया । उन्होंने विदेशी शासन से भारत देश की मुक्ति के लिए सत्य और अहिंसा का मार्ग चुना और कठिन संघर्ष से देश को आजादी दिलवाई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा गरीबों और वंचितों के उत्थान की बात कही और इसके लिए जीवन पर्यन्त कार्य किया। गांधी जी भारतीय संस्कृति के पोषक तथा भेदभाव की परंपरा के विरोधी थे। उन्होंने विश्व को शांति का संदेश दिया। वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए महात्मा गांधी के विचार आज और भी प्रासंगिक है। उन्होंने ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी साहस और सादगी की प्रतिमूर्ति थे। गांधीवादी विचारधाराओं का अनुसरण करते हुए उन्होंने देश की सेवा की और अपनी निष्ठा एवं सच्चाई में कभी कमी नहीं आने दी। उन्होंने ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। हम जिस भी पद पर है पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं। हम सभी इनके पद चिन्हों का अनुसरण करें, यही दोनों महान विभूतियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही कार्यक्रम में स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव, डिप्टी आरएमओ सुधांशु शेखर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*