कानपुर01अक्टूबर*थाना पनकी में हुई हत्या का खुलासा एक गिरफ्तार*
कानपुर कमिश्नररेट थाना पनकी के चौकी क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया मैं 1 सप्ताह पूर्व हुई हत्या के मामले में चौकी इंचार्ज इंडस्ट्रियल एरिया सतीश यादव द्वारा अपने हमराह पुलिस बल के साथ गस्त व सुरागरस्सी के लिए निकले थे कि मुखबिर की सूचना पर भौंती ओवर ब्रिज पुल के पास कहीं जाने के फिराक में खड़ा था मौके पर पहुंचने से मौजूद चार लोग खड़े थे कि पुलिस को देख कर एक व्यक्ति शकपका कर भागने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस ने पीछा कर उसको दबोच लिया जिसका नाम पता पूछने पर उसने बताया किस सुधीर शर्मा पुत्र राम दुलारे शर्मा निवासी वार्ड नंबर 5 सुभाष नगर कस्बा थाना शिवराजपुर जनपद आउटर कानपुर नगर हाल पता बारा सिरोही सब्जी मंडी थाना कल्याणपुर नगर बताया तलाशी लेकर उसकी खोजबीन व पूछताछ किया गया जिसके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस मोबाइल मृतक आजम का बरामद हुआ साथ ही उसके पास से आला कत्ल बरामदगी की गई गिरफ्तार अभियुक्त सुधीर शर्मा ने बताया कि मैं फैक्ट्री में काम करता हूं वही मेरे बगल के फैक्ट्री में आजम भी काम करता था जो आपस में एक साथ लंच करते समय मुलाकात करते थे कि कुछ दिन पूर्व आपस में हम दोनों लोगों में शराब पीने के दौरान गाली गलौज व मारपीट हो गई जिस कारण मैं छुब्ध होकर मृतक आजम की हत्या कर दी हत्या के तत्काल बाद से पुलिस की सक्रियता ने सर्विलांस टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा मामले का खुलासा शीघ्र कर दिया गया जिसमें एक नामित व्यक्ति फरार हो गया जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी गिरफ्तार करने में टीम के सदस्य प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह चौकी प्रभारी सतीश सिंह यादव उपनिरीक्षक शिव प्रताप सिंह सर्विलांस प्रभारी हेड कांस्टेबल विष्णु पाल कांस्टेबल परशुराम सर्विलांस सेल कांस्टेबल संजय सर्विलांस सेल कांस्टेबल अनार सिंह थाना पनकी मौजूद रहे
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*