औरैया01अक्टूबर*राइजिंग क्वींस की सदस्यो ने देवी पंडाल में गाए भजन*
*दिबियापुर,औरैया।* कलेक्ट्री रोड पर स्थित विराजमान देवी के भव्य पंडाल में राइजिंग क्वींस ने देवी भजन संध्या की सभी ने पहले देवी गीत गाये। उसके बाद आरती में सम्मिलित होकर माता रानी के पंडाल में सभी क्वींस ने आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। देवी के सुंदर गीतों से सभी लोग झूम उठे और क्वीस की सभी भक्तों ने सराहना की। इस अवसर पर शाइनिंग स्टार के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता लकी, सचिव श्याम वर्मा , अजय कुमार पैराडाइज, मनोज पोरवाल सहित राइजिंग क्वींस की अध्यक्ष रितु चंदेरिया, किमी पोरवाल , मोनिका गुप्ता, ललिता पोरवाल,सपना शर्मा का योगदान रहा।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*