औरैया01अक्टूबर*राइजिंग क्वींस की सदस्यो ने देवी पंडाल में गाए भजन*
*दिबियापुर,औरैया।* कलेक्ट्री रोड पर स्थित विराजमान देवी के भव्य पंडाल में राइजिंग क्वींस ने देवी भजन संध्या की सभी ने पहले देवी गीत गाये। उसके बाद आरती में सम्मिलित होकर माता रानी के पंडाल में सभी क्वींस ने आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। देवी के सुंदर गीतों से सभी लोग झूम उठे और क्वीस की सभी भक्तों ने सराहना की। इस अवसर पर शाइनिंग स्टार के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता लकी, सचिव श्याम वर्मा , अजय कुमार पैराडाइज, मनोज पोरवाल सहित राइजिंग क्वींस की अध्यक्ष रितु चंदेरिया, किमी पोरवाल , मोनिका गुप्ता, ललिता पोरवाल,सपना शर्मा का योगदान रहा।
More Stories
मथुरा09मई2025*वृंदावन नगर निगम में भ्रष्टाचार का पूरा बोलबाला।
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।