हरदोई 30 सितम्बर *छात्राओं को दिलाया, सुरक्षा का एहसास*
*सुरसा के ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल पचकोहरा में आयोजित हुआ मिशन नारी शक्ति कार्यक्रम*
*कमलेंद्र सिंह*
हरदोई- नारी सुरक्षा को लेकर पुलिस तत्पर है।जिसको लेकर पुलिस द्धारा जिले में मिशन नारी शक्ति अभियान पुरजोर से चलाया जा रहा है।इसी कडी में सुरसा पुलिस ने पचकोहरा चौराहा स्थिति ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सुरक्षा का एहसास कराया,साथ ही महिला हेल्प लाइन नंबरों के बिषय में भी बताया।
छात्राओं को सबोंधित करते हुए महिला उपनिरीक्षक ने बताया की आज प्रदेश सरकार और पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर ही बहुत ही सवेंदनशील है।जिसके चलते पुलिस द्धारा प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है।जहां पर किसी भी महिला अधवा छात्रा के साथ अगर कोई असहज घटना होती है तो वह थाने जाकर महिला हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है ।महिला पुलिस बहुत ही जल्द आपकी सहायता को पहुचेगी।आपकी पहचान आदि भी गोपनीय रखी जायेगी।इसके साथ ही अगर आप थाने तक नही पहुचा पा रहे तो खबराने की बात नहीं।आप अपने मोबाइल से ही 1090,112 आदि नबरों अपनी बात कह सकते है।पुलिस मौके पर ही आपकी मदद को पहुच जायेगी।घर से लेकर विद्यालय और आने जाने वाले मार्ग में भी आप को कोई परेशान या परेशानी होती है तब भी पुलिस आपकी हर संभव मदद करेगी,और सुरक्षा का एहसास दिलाएगी । सुरसा पुलिस आपको ये विश्वास दिलाती है।इस मौके पर पुलिस टीम के साथ ही विद्यालय,विशाल कश्यप, रामचन्द्र द्धिवेदी, मुशताक अहमद,धीरज वर्मा ए के वर्मा आदि मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें