यूपी आजतक मध्य प्रदेश राजगढ़ से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
राजगढ़30सितम्बर*यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत वाहन चालकों को दिये निर्देश
*माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से स्कूली वाहन चलाने वाले चालकों को अवगत कराया*
जिले में बेहतर एवं सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद जिला राजगढ़ के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अभियान के दौरान नवाचार के माध्यम से यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है l
जिला मुख्यालय सहित अन्य थाना क्षेत्रों में यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान क्षेत्र में संचालित स्कूल बसों को चेक किया गया व बस चालकों को बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा स्कूल बसों के लिए जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई साथ ही चालकों के लाइसेन्स भी चेक किए गए वहीं बस से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई एंव चेकिंग के दौरान बसों में वीडियो कैमरा, अटेंडर, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट ऐड बॉक्स आदि की उपलब्धता के साथ वैधता भी जांच किये गये और क्षमता अनुसार परिवहन करने की समझाईश दी गई l
More Stories
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*
कर्नाटका15अक्टूबर25*अलेमारी संघर्ष के लिए प्रारंभिक विजय
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹