कौशाम्बी29सितम्बर*कोर्ट से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*जमानत खारिज होने पर कोर्ट से फरार हुआ था आरोपी*
*कौशांबी* जमानत खारिज होने के बाद कोर्ट से फरार आरोपी को मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर फिर से कोर्ट में पेश कर दिया है बताते चलें कि चरवा क्षेत्र के सुधवर गांव निवासी शिवानंद पांडेय पुत्र इंद्रपाल पांडेय का पड़ोसी दिलीप पांडेय पुत्र नर्मदा पांडेय से जमीन के क्रय-विक्रय में दो लाख रुपये का विवाद था। दो माह पहले शिवानंद के खिलाफ चरवा थाने में दिलीप पांडेय ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से वह वांछित था। बुधवार को वह सिविल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत की फिराक में था। आरोपित की तरफ से अधिवक्ता ने बेल दाखिल किया, लेकिन बेल खारिज हो गई। मुलजिम को सीजेएम कोर्ट में रिमांड के लिए भेजा गया था। इस बीच वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के फरार होते ही महकमे में हड़कंप मच गया और फरार आरोपी को पुलिस तलाश करने लगी 24 घंटे के भीतर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने फरार आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश कर दिया है
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
More Stories
उन्नाव5जुलाई25*समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व एसडीएम सफीपुर ने जनसुनवाई की।
उन्नाव5जुलाई25*डीएम एवम एसपी ने तहसील बांगरमऊ में बैठकर की जनसुनवाई।
मुम्बई5जुलाई25*मुंबई से बड़ी सियासी हलचल*20 साल बाद एक मंच पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे