October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 28 सितंबर *तेज रफ्तार कंटेनर ने नेशनल हाइवे पर काम कर रहे मजदूरों को रौंदा, दो की मौत एक घायल*

औरैया 28 सितंबर *तेज रफ्तार कंटेनर ने नेशनल हाइवे पर काम कर रहे मजदूरों को रौंदा, दो की मौत एक घायल*

औरैया 28 सितंबर *तेज रफ्तार कंटेनर ने नेशनल हाइवे पर काम कर रहे मजदूरों को रौंदा, दो की मौत एक घायल*

*सामने खड़े डंपर में टकराने से कंटेनर चालक भी हुआ घायल*

*औरैया।* नेशनल हाईवे पर बुधवार को अपराह्न हुई घटना ने दो मजदूरों की जान ले ली है। मजदूर नेशनल हाईवे पर मंडी समिति के निकट ग्राम रौतियापुर के सामने हाइवे पर गढ्ढे भरने का काम कर रहे थे। इस बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे रोड पर गड्ढे भर रहे मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर पास में ही खड़े हाइवे के डंपर में जा घुसा जिससे डंपर में मौजूद एक मजदूर और कंटेनर चालक फंस गये और उनके ऊपर गिट्टी में मिलाने वाला केमिकल का ड्रम फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंसे मजदूर और कंटेनर चालक को जिला अस्पताल में सरकारी एंबुलेंस द्वारा भर्ती कराया। जबकि दो मजदूरों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दुर्घटना की सूचना पर कोतवाल व सीओ सिटी अस्पताल पहुंच गये और घायलों का हालचाल जाना।
अजीतमल क्षेत्र के कृपालपुर के रहने वाले 63 वर्षीय बच्चू लाल व कटैया रमपुरा के रहने वाले 50 वर्षीय जसवंत व सोनासी अजीतमल निवासी 52 वर्षीय पप्पू पुत्र रामदास एक हाइवे के ठेकेदार की कंपनी में मजदूरी का काम करते हैं। नेशनल हाइवे पर बुधवार को अपराह्न सड़क के गोल पेंच भरे जा रहे हैं। जिसके लिए हाइवे के डंपर में मैटेरियल व डामर लेकर मजदूर जगह-जगह गड्ढे और गोल पेंच भर रहे थे। मंडी समिति के पास साईं मन्दिर के सामने पप्पू और जसवंत सड़क पर गोल पेंच भर रहे थे। काम के दौरान हाइवे पर सेफ्टी कोन भी लागये गए थे। इधर अम्बाला से कटक भुवनेश्वर दवाएं लेकर जा रहा एक कंटेनर अनियंत्रित हो गया औऱ सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया। इसके बाद हाइवे के डंपर पर टक्कर मारी जिससे डंपर पर मौजूद मजदूर 63 वर्षीय बच्चू लाल व कंटेनर चालक रुस्तम निवासी इमलिया बरेला अजीतमल दब गये और डामर का ड्रम पलट गया जिससे इन दोनों के शरीर मे डामर चिपक गया। हादसे के बाद आस पास के लोग दौड़े , औऱ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह डामर हटाकर बाहर निकाला और सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।
घायलों का हालचाल लेने के लिए कोतवाल मुकेश सिंह चौहान एवं सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव जिला अस्पताल पहुंच गये और उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। साथ ही घायल उपरोक्त दोनों लोगों को उपचार के लिए सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतक पप्पू व जसवंत के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचोली भेज दिया। पहचान होने पर मृतको और घायलों के परिजनों को सूचना दी गई। जिला अस्पताल में घायलों के शरीर से डामर हटाने की कड़ी मशक्कत की गई। ड्यूटी डॉक्टर अमित ने बताया कि दोनों घायल गम्भीर हैं। इस लिए इन्हें सैफई रेफर किया जा रहा है। सीओ सुरेन्द्रनाथ ने बताया कि अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ है। दोनों शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Taza Khabar