October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब28सितम्बर*अरूट जी महाराज चौक के आस-पास टूटी सडक़ होने से लोग परेशान

पंजाब28सितम्बर*अरूट जी महाराज चौक के आस-पास टूटी सडक़ होने से लोग परेशान

पंजाब28सितम्बर*अरूट जी महाराज चौक के आस-पास टूटी सडक़ होने से लोग परेशान
अबोहर, 27 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/सुरेन्द्र शर्मा/जगदीश)। अरोड़वंश समाज के लोगों ने लाखों रूपये एकत्र कर शानदार अरूट जी महाराज का चौक बनाया है लेकिन नगर निगम व प्रशासन की लापरवाही के कारण इसके आस-पास टूटी सडक़ इस चौक की शोभा को बिगाड़ रही है। इसके अलावा यहां बने खड्डों के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के समय यहां पानी भर जाता है जिससे हादसा होने का भय बना रहता है। लोगों ने मांग की है कि इस चौक के आस-पास सडक़ को ठीक करवाया जाये।
फोटो: 1, अरूट जी महाराज चौक के पास सडक़ में बने खड्डे।

Taza Khabar