पंजाब28सितम्बर*अरूट जी महाराज चौक के आस-पास टूटी सडक़ होने से लोग परेशान
अबोहर, 27 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/सुरेन्द्र शर्मा/जगदीश)। अरोड़वंश समाज के लोगों ने लाखों रूपये एकत्र कर शानदार अरूट जी महाराज का चौक बनाया है लेकिन नगर निगम व प्रशासन की लापरवाही के कारण इसके आस-पास टूटी सडक़ इस चौक की शोभा को बिगाड़ रही है। इसके अलावा यहां बने खड्डों के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के समय यहां पानी भर जाता है जिससे हादसा होने का भय बना रहता है। लोगों ने मांग की है कि इस चौक के आस-पास सडक़ को ठीक करवाया जाये।
फोटो: 1, अरूट जी महाराज चौक के पास सडक़ में बने खड्डे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण