झाँसी27सितम्बर*उर नदी को किस्ती के सहारे पार करके पशुओं का टीकाकरण करने जाते वैक्सीनेटर धायपुरा के रोहित रावत।
झांसी 27 सितंबर । पशुपालन विभाग द्वारा लंबी रोग से बचाने के लिए पशुओं का टीकाकरण विशेष अभियान चलाकर किया जा रहा है। जिससे ग्राम भण्डरा के पशु चिकित्सालय में तैनात डॉ मनीष सोनी ने बताया कि जानवरों में बीमारियां की रोकथाम के चलते संबंधित ग्रामों में विशेष टीकाकरण अभियान पशुपालन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक क्षेत्र में कही भी लंबी रोग से ग्रस्त कोई भी जानवर नही मिला है। जिससे रोग से बचाव के लिए पालतू एवं छुट्टा अन्ना जानवरों का टीकाकरण किया जा रहा है। वही वैक्सीनेटर रोहित रावत ने बताया कि संबंधित विभाग द्वारा क्षेत्र में पशुओं का टीकाकरण चल रहा है। लेकिन उर नदी उस पार बसे ग्रामों के लिए पुल नही बना होने से बिरगुआं, खकौरा, भानपुरा, कुअरपुरा आदि ग्रामों में जाने के लिए छोटी किश्ती के सहारे पार करके जाना पड़ता है । बताते चलें कि वर्षों से उपरोक्त ग्रामों के ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन से कई बार उर नदी पर पुल बनवाए जाने की मांग की जाती रही है। लेकिन इस समस्या की ओर अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नही जाने से ग्रामीणों को मजबूरी में किश्ती के सहारे इधर से उधर निकलना पड़ रहा है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
शिमला05जुलाई25*16 की मौत, 246 सड़कें बंद…
लखनऊ205जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*