औरैया26सितम्बर*धूमधाम से नगर मे निकाली गई भगवान शंकर की बारात*
फफूंद/औरैया
सोमवार को नगर में भगवान शंकर की बारात निकाली गई। भोले की बारात नगर में आकर्षण का केंद्र रही। बैंड बाजों और डीजे की धुन पर बाराती झूमे। नर्तकियों ने नृत्य कर सबका मन मोह लिया। देवी-देवताओं की झाँकियां भी सजी वहीं भोले की बारात में भूत, प्रेत और पिशाच बाराती बनकर खूब धमाल मचाया। नगर में कई स्थानों पर बारात का नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रामलीला मैदान से उठी बारात को भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने झंडी दिखा कर रवाना किया बारात नगर का भ्रमण करते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंचकर समाप्त हुई।
नगर में वर्षों से निरन्तर चली आ ही परंपरा का निर्वाहन करते हुए शिव भक्तों ने भगवान शंकर की भव्य बारात निकाली। बारात नगर स्थित रामलीला मैदान से चलना शुरू हुई। भोले की इस बारात से नगर का वातावरण शिवमय हो गया। देवी-देवताओं की सजी हुई अनेक आकर्षक झाँकियां बारात की शोभा बढ़ा रही थी। भूत, प्रेत, नरपिशाच भी भोले की इस भव्य बारात में शामिल हुए। बारात में बैंड बाजों और डीजे की धुन पर शिव भक्त झूम झूम कर नाच रहे थे। बारात में आईं नर्तकियों के नृत्य ने सबका मन मोह लिया। शिव बारात नगर में आकर्षण का केंद्र बनी रही। नगर वासियों ने बारात का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया वही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला ने अपने आवास पर बरातियों को जलपान कराया। रामलीला मैदान से चलकर बारात मुहल्ला तिवारियान, कायस्थान होते हुए औरैया रोड़ पर पहुंची। जहां से चौराहा, मुहल्ला मेवातियांन तिराहा चमनगंज, ख्यालीदास मन्दिर से होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंचकर समाप्त हो गई।
More Stories
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट