July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया23सितम्बर*क्षेत्राधिकारी ने दिव्यापुर में ली व्यापारियों की बैठक दुर्गा पूजा दशहरा की बनी रणनीति

औरैया23सितम्बर*क्षेत्राधिकारी ने दिव्यापुर में ली व्यापारियों की बैठक दुर्गा पूजा दशहरा की बनी रणनीति

औरैया23सितम्बर*क्षेत्राधिकारी ने दिव्यापुर में ली व्यापारियों की बैठक दुर्गा पूजा दशहरा की बनी रणनीति

फोटो समाचार व्यापारियों से वार्ता करते सीओ सिटी व थानाध्यक्ष

दिबियापुर औरैया शुक्रवार को थाना परिसर में सदर सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ बैठक की गई जिसमें नगर में होने वाली दुर्गा पंडाल पूजा एवं दशहरा मेले वाह त्योहारों के प्रति जागरूकता और सुझावों को आदान प्रदान किया गया जिसके चलते नगर के व्यापारी व प्रबुद्ध वर्ग मौके पर रहा
जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव थाना अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा के साथ नगर के व्यापारियों ने बताया कि नगर में करीब 26 जगह दुर्गा पूजा लगाया जाता है और नगर में करीब 61 जगह दुर्गा स्थापना के बाद विसर्जन किया जाता है जिसके लिए लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए वही क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव ने कहा कि लोग दुर्गा पूजा पंडाल में जिला प्रशासन की अनुमति लेकर और सुरक्षा के सभी इंतजामों को साथ पूजा पंडाल को लगाएं तथा पूजा पंडाल में किसी भी प्रकार की कोई अभद्रता और असुरक्षा ना हो जिसके लिए पंडाल संचालक और पूजा मंडली पूर्ण सुरक्षा और संरक्षा रखें जिसके लिए उन्होंने सभी दुर्गा पूजा संचालकों को अवगत कराया कि वह सुरक्षा व्यवस्था के साथ थाना को भी अवगत कराएं जिससे पुलिस प्रशासन सुरक्षा भी मुस्तैद बनी रहे वहीं उन्होंने कहा कि आगामी आने वाले त्योहारों को देखते हुए विजय दशमी दशहरा को भी लोगों को अपनी सुरक्षा के साथ कानूनी पालन करते हुए मेले का आयोजन करें और रावण दहन में सुरक्षा बनाए रखें इस मौके पर समाजसेवी श्री कृष्ण पिछड़ा अनीस वारसी एडवोकेट कमलेश कुमार पत्रकार मीडिया हाउस से विकास अवस्थी विशाल त्रिपाठी मुकेश कुमार मनु पांडे धर्मेंद्र गुप्ता मंजू देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.