औरैया 22 सितम्बर *बारिश से गिरे तीन लोगों के कच्चे मकान*
*फफूँद,औरैया।* लगातार रुक रुक कर हो रही मूसलाधार वारिश ने लोगो का जीना दूभर कर दिया है। वही कच्चे मकानो के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। थाना क्षेत्र के गांव सल्हापुर में संध्या देवी पत्नी कृष्ण कुमार व नेमा देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार का कच्चा मकान है। घर पर खाना खाकर सभी लोग सो रहे थे, तभी रात्रि मे एक दम मकान भरभरा कर गिर गया। गलीमत रही की यह सभी लोग सामने पड़े छप्पर में सो रहे थे। घर गिर जाने से गृहस्थी का सामान व जानवरो का भूसा दब गया है। वही गांव नांदपुर निवासी रामजानकी पत्नी धीरेंद्र कुमार का मकान गिर गया है। जिससे गृहस्थी का सामान दब गया है।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-