औरैया 21 सितम्बर *डीएम ने स्वीट हाउस एवं ओडीओपी उद्यमी की देशी घी की इकाई का भ्रमण कर घी के उत्पादन को सराहा*
*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने ओडीओपी के अंतर्गत शंभू स्वीट हाउस मुरादगंज एवं बाबरपुर स्थित ओडीओपी उधमी आनंद बाबू चतुर्वेदी की देसी घी की इकाई का भ्रमण कर घी का उत्पादन देखा और सराहना की । उक्त के अतिरिक्त टेकोरेन्ज मोटर्स पार्ट्स एलएलपी को भी देखा। लाभार्थी अन्वेष चतुर्वेदी ने बताया कि उनके द्वारा विभिन्न प्रकार की मशीनों का डिजाइन तैयार किया जाता है और फिर उनको तैयार कर बड़ी-बड़ी कंपनियों में निर्यात किया जाता है। इसके लिए चतुर्वेदी को इनोवेशन चेलेंज 2020 का पुरस्कार भी मिल चुका है। जिलाधिकारी ने जनपद का नाम रोशन करने के लिए अन्वेष चतुर्वेदी को उत्साहित किया और कहा कि कार्य को और बढ़ाएं साथ ही अन्य छात्रों को भी सिखाए। भ्रमण के दौरान उपायुक्त उद्योग अधिकारी उत्कर्ष चन्द्र सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-