[21/09, 16:13] +91 99560 44608: *चौकी इंचार्ज के संरक्षण में पल रहे दबंगों ने चौकी के भीतर पीड़ित पर की गालियों की बौछार*
*अराजकता की वीडियो बनाए जाने पर उत्तेजित हुए चौकी इंचार्ज पीड़ित को गाली गलौज कर डिलीट कराया वीडियो*
*अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक से चौकी इंचार्ज चायल के कारनामे की शिकायत की जांच करेंगे कोतवाल*
*कौशाम्बी* योगी सरकार की पुलिस इस कदर से बेलगाम हो गई है कि अब आम जनता पुलिस चौकी के भीतर भी सुरक्षित नहीं रह गई है सिस्टम के तहत काम करने वाले चौकी इंचार्ज दबंगों का हौसला अफजाई कर गरीब कमजोर मजलूम की आवाज दबाने का ठेका ले रहे हैं चौकी के अंदर कई सिपाहियों की मौजूदगी में दबंगों ने पीड़ितों को पर गालियों की बौछार लगा दी समझौते के नाम पर पीड़ितों को चौकी पुलिस ने पुलिस चौकी में बुलाया था लेकिन पुलिस चौकी पहुंचे पीड़ित पुलिस चौकी में सुरक्षित नहीं रहे और चौकी के भीतर पीड़ितों को तहरीर वापस लेने का दबंग दबाव बनाने लगे चौकी के अंदर दबंगों की अराजकता पर चौकी इंचार्ज और सिपाही तमाशबीन बनकर तमाशा देखते रहे मनबढ़ दबंगों ने चौकी के भीतर जमकर पीड़ितों के साथ गाली गलौज की दबंगों के गाली गलौज का वीडियो बनाए जाने लगा यह बात चौकी इंचार्ज चायल को खराब लगी और चौकी इंचार्ज ने वीडियो बना रहे व्यक्ति को बुलाकर उस पर दबाव बनाया और जबरिया उसके मोबाइल का पासवर्ड पूछ कर अराजकता की वीडियो को चौकी इंचार्ज ने डिलीट करा दिया आखिर चौकी के भीतर गाली गलौज करने वाले दबंगों से चौकी इंचार्ज के क्या रिश्ते हैं यह जांच का विषय है वीडियो डिलीट कराए जाने के बाद मामले की शिकायत पीड़ित ने अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक से की है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज चायल के कर्णवमे की जांच कोतवाल को सौपी है चौकी के भीतर अराजकता करने वाले दबंगों को संरक्षण देने वाले चौकी इंचार्ज चायल के कारनामे की निष्पक्ष जांच हुई तो चौकी इंचार्ज चायल पर गाज गिरना तय है
[21/09, 18:47] +91 81156 50600: _*नगर पंचायत अझुवा में समस्याओं का अंबार, टेंडर हो रहे खम्भा ,हाईमास्ट, स्ट्रीट लाइट*_
_*पीने का पानी,जल निकासी की विकट समस्या किंतु 2 करोड़ के टेंडर हुए स्ट्रीट लाइट हाईमास्ट,एलईडी लाइट*_
_*जिम्मेदार 45 से 50 फीसदी कमीशन लेकर होना चाहते मालामाल*_
_*अझुवा कौशाम्बी* सरकार सर्वांगीड़ विकास हेतु नगर पंचायतों को राज्यवित्त सहित तमाम अनुदान देकर विकास के लिए पक्षधर है किंतु जिम्मेदार ऐसी चाल चलते हैं कि बड़ी जल्दी माला माल हो जाएं।बात करते हैं नगर पंचायत अझुवा की सांसद, विधायक और नगर वासियों की मांग पर शासन ने 21 जून 2021 को नगर पंचायत अझुवा को पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत में शामिल कर 3 करोड़ का भारी भरकम बजट अवमुक्त किया भ्रस्टाचार की तमाम शिकायतों पर शासन ने 25 जून 2021 को भ्रस्टाचार की दर्जनों फाइलों को सील कर जांच बिठा दी ।इस दैरान नगर पंचायत का विकास रूपी पहिया थम गया जो अनवरत जारी है नगर पंचायत भ्रस्टाचारियो का अड्डा बन गयी है ।नगर के एक कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया नगर पंचायत के जिम्मेदार और बड़का ठेकेदार की संलिप्तता से 30 सितंबर 2022 तक हाईमास्ट एलईडी स्ट्रीट लाइट पोल का 2 करोड़ के भारी भरकम धन से टेंडर किया जाना है सूत्र ने बताया नगर में हर छोटे बड़े निर्माण कार्य के लिए कम से कम 30 दिन के लिए टेंडर खोले जाते हैं किंतु भ्रस्टाचारी ठेकेदार और नगर के जिम्मेदार मंडली मात्र 10 दिन में टेंडर निपटवाने में जोर शोर से जुटे हैं जिसमे पूर्ण रूप से सफल होते दिखाई दे रहे हैं।_
_वहीं नगर पंचायत वाशिंदों के अनुसार नगर में पानी पीने ,जल निकासी,विध्वंश नाले नालियों सहित मूलभूत सुविधाओं की दरकार है नगर वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा प्रति वर्ष राज्य वित्त से कई लाख रुपये निर्गत होते हैं जिसका नगर पंचायत के जिम्मेदार बंदरबांट कर माला माल हो गए ।मूल भूत सुविधाओं सहित नगर पंचायत अझुवा के 4 मुहल्ले अजमत पुर,रसूलपुर मढ़ीयामई मौलाना आजाद नगर में पानी की किल्लत बनी है बीज का पुरवा में लगभग 35 घर हैं यहां 2 हैंडपम्प हैं जिसमे केवल एक ही हैंडपम्प पानी उगलता है, वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर दलित बस्ती में जल जमाव की विकराल समस्या है,वार्ड नं नम्बर 12 नयानगर में जल निकासी की समस्या से आम जनजीवन दूभर है जल जमाव की समस्या कुछ वार्डों को छोड़कर हर वार्ड में हैं इस सम्बंध में मुख्यमंत्री पोर्टल सहित सम्बंधित जिम्मेदारों के पास शिकायत सहित समय समय पर सम्मानित अखबारों में खबर भी छपती है,पर नगर पंचायत जिम्मेदार मंडली स्ट्रीट लाइट ,हाईमास्ट,एलईडी स्ट्रीट ,लाइट पोल का कार्य करवा रहे हैं जिसमे *45 से 50* फीसदी का मोटा कमीशन खाकर माला माल हो रहे । नगर वासियों ने भ्रस्टाचार में आतुर नगर के जिम्मेदारों पर लगाम लगाने का अनुरोध डीएम से कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की अपील की है।सरकार ध्यान देगी या नगर पंचायत के जिम्मेदार अपने मंसूबो मे कामयाब होते रहेंगे।_
[21/09, 19:34] +91 84000 70190: पाक्सो एक्ट की वांछित गवाह महिला गिरफ्तार
टेढ़ी मोड़ कौशांबी पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित साक्षी महिला रामकली उर्फ रेखा पत्नी सुरेश पटेल निवासी शीतलपुर को कोखराज के शहजादपुर चौकी प्रभारी सुमित आनंद ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया की महिला बाद संख्या 28 / 2020 धारा 8 से सबंधित मुकदमे में साक्षी है। जिसे कोर्ट ने वांछित किया है *रिपोर्टर…धर्मेंद्र सोनकर पत्रकार अखंड भारत संदेश टेढ़ी मोड़ सहजादपुर जनपद कौशांबी*
[21/09, 19:34] +91 84000 70190: अवैध गांजा तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
टेढ़ी मोड़ कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ पुलिस चौकी इंचार्ज ने अमन पटेल उर्फ सनोज पटेल पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह पटेल निवासी ग्राम नरसिंहपुर कछुआ थाना सैनी को सहजादपुर हब्बू नगर मार्ग पर छह भैयन की मजार के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर तथा 1 किलो 160 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है तमंचा गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया। *रिपोर्टर… धर्मेंद्र सोनकर पत्रकार अखंड भारत संदेश टेढ़ी मोड़ सहजादपुर जनपद कौशांबी*
[21/09, 20:21] +91 91403 84856: *राष्ट्र के लिए कठोर निर्णय लेने वाले पीएम हैं मोदी -महेश चन्द्र*
*मूरतगंज में आयोजित हुआ मोदी 20 यूथ सेमिनार कार्यक्रम*
*मूरतगंज कौशाम्बी* । देश का युवा देश का भविष्य होता है ऐसे में देश के युवाओं के लिए रोजगार परक शिक्षा और देश का माहौल व्यवसाय के लिए अनुकूल करना किसी भी सरकार के लिए सबसे कठिन चुनौती होती है। इस सामंजस्य को साधने में हमारे देश के प्रधानमंत्री सफल रहे हैं। उन्हें अपने सरल हृदय और राष्ट्र हित में कठोर निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री के रूप में पहचान मिली है। देश के युवाओं को उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने विश्वनाथ डिग्री कॉलेज मूरतगंज मेला बाग में आयोजित कार्यक्रम मोदी 20 यूथ सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी रही।
इस मौके पर उन्होंने मौजूद बड़ी संख्या में युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मजबूत राष्ट्र की पहली पहचान वहां के युवा होते हैं। संस्कारी व राष्ट्रभक्त युवाओं से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया हो सकता है। इसलिए देश की शिक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए जिससे राष्ट्र के प्रति समर्पित युवा निकल सके जिन्हें अपने देश के गौरवशाली ऐतिहासिक विरासत का भी भान हो। उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कठिन जीवन को युवाओं के लिए एक प्रेरणा का विषय बताया। इस मौके पर उन्होंने मोदी जी के जीवन चरित्र बचपन से लेकर बताओ प्रजातांत्रिक प्रशासक के रूप में उनके कार्यों को युवाओं के सामने रखा। इस मौके पर उन्होंने मोदी जी के द्वारा राष्ट्र के लिए लिए गए मजबूत निर्णय जैसे धारा 370, कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाना, ट्रिपल तलाक जैसे सामाजिक मुद्दों की चर्चा किया। वक्ता के रूप में संजय कुमार दिवाकर रहे। कार्यक्रम संयोजक राकेश पांडेय, पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता, लाल बहादुर, शीतला प्रसाद पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष बहन पुष्पा, यशपाल केसरी, अजय त्रिपाठी, संजय जयसवाल, चक्रेश मिश्रा, शीलू पांडेय, नितिन पासी, कविता केसरवानी, प्रतिभा कुशवाहा, मनोज कुमार शुक्ला, राममिलन चौधरी, दिलीप अग्रहरि, भास्कर, डॉक्टर गुलाब, सुधीर मिश्रा, विद्यालय के प्रबंधक हरी ओम केसरवानी एवं उमेश केसरवानी उर्फ लाला सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
[21/09, 20:21] +91 91403 84856: *सहकारिता विभाग की एकमुश्त समाधान योजना 30 सितंबर तक*
*छूट का लाभ उठाकर बकाएदार हो सकते हैं कर्ज मुक्त*
कौशाम्बी। ए.आर को.आपरेटिव विनोद कुमार सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जिले के किसान भाईं समिति के सदस्य सहकारिता विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना संचालित की जा रही है, योजना का लाभ दिनांक 30 सितम्बर तक प्राप्त कर सकतें हैं। योजना के अंतर्गत बकायेदार सदस्य जो प्रारंभिक कृषि ऋण समितियों एवं जिला सहकारी बैंक से कर्ज प्राप्त किए हैं, वह ब्याज में भारी छूट प्राप्त करते हुए अपना कर्ज अदा कर सकते हैं।
बताया कि वर्ष.1997 से पूर्व के बकायेदार पर जो कर्ज़ लगा है, वह अपना केवल मूलधन जमा कर कर्ज मुक्त हो सकते हैं। वर्ष.1997 से वर्ष.2012 के मध्य जिन्होंने कर्ज लिया है वह अपने मूलधन के बराबर ब्याज अर्थात मूलधन प्लस मूलधन के बराबर ब्याज जमा कर कर्ज मुक्त हो सकतें हैं। उन्होने बताया कि वर्ष.2012 से 2017 के मध्य जिन्होंने जिला सहकारी बैंक या सहकारी समितियों से कर्ज लिया है वह मूलधन प्लस ब्याज का 50 प्रतिशत धनराशि जमा कर कर्ज मुक्त हो सकते हैं तथा संग्रह शुल्क मात्र 5 प्रतिशत की वसूली भी साथ में जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग के कर्मचारी अधिकारी आपके पास जा रहे हैं, उन्हें धन जमा करते हुए अनिवार्य रूप से रसीद प्राप्त करें। ए.आर को.आपरेटिव ने बताया कि भूमि विकास बैंक के बकायेदार, जो वर्ष.2013 से पूर्व ऋण लिए हैं, उन्हें बकाया अदा करने पर भी ब्याज में भारी छूट एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत दी जा रही हैं। यह योजना 30 सितंबर तक ही सीमित है। उन्होंने सभी किसान भाईयों से अपील किया है कि जिन्होंने भूमि विकास बैंक से कर्ज लिया हैं और वह वर्ष.2013 से पूर्व बकाया पड़ गया हो तो उसमें भी छूट के साथ अपना कर्ज जमा कर अधिकाधिक लाभ प्राप्त कर सकतंे हैं।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,