लखनऊ 21सितम्बर 22*नेग के पैसों के लिए नाचने गए हिजड़ो के दो समूह में भिड़न्त
इंदिरा नगर के सेक्टर 22 लवकुश नगर में कई घरों में हिजड़े किराए पर और कुछ अपने खुद के मकान में रहते है
यही के रहने वाले हिजड़े कृष्णा अपने साथियों के साथ जगह जगह नाचने गाने जाते है
यही के रहने वाले दूसरे समूह के जुगनू से इनका 36 का आंकड़ा चलता है
आज दोपहर में इंदिरा नगर की मुंशीपुलिया कॉलोनी में दोनों समूह आमने सामने आ गए
और दोनों ही एक ही कॉलोनी में किसी के यहाँ बच्चा होने पर नाचने गाने गए थे
जो मकान ढूंढते हुए उसी घर के दरवाजे पर पहुचे जहाँ नेग लेना था
फिर क्या था कृष्णा के समूह ने कहा ये मेरा एरिया है तुम यहां पर क्या कर रहे हो
बाद में जुगनू ने भी यही कहा इन्ही सब बातों से तुम तूम करते करते दोनो समूह आपस मे भिड़ गए
दोनों तरफ से चाकू निकल आये ये देख कर कॉलोनीवासीयो ने थाना गाजीपुर पुलिस को सूचना दी
जिस पर थाना गाजीपुर पुलिस ने सभी को अपने साथ थाने ले गयी
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या16अक्टूबर25*वार्ड की खराब स्ट्रीट लाइट सही किये जाने की समस्या बताने पर ई ओ व सभासद प्रतिनिधि के मध्य विवाद
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*