औरैया21सितम्बर*विकासखंड अजीतमल की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 23/09/2022 को पंचायत भवन में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे*
विकासखंड अजीतमल की 68 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री योजना के तहत आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे,जो ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर बनाए जाएंगे जिसमें ग्राम पंचायत सचिव,ग्राम प्रधान, ग्राम कि आशा, गांव के डीलर और आयुष्मान कार्ड बनाने वाले ble , पंचायत सहायक इत्यादि लोग मौजूद रहेंगे, जैसे ग्राम पंचायत अमावता में 108 आयुष्मान बनाने का लक्ष्य दिया गया है, प्रत्येक ग्राम पंचायत का अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित है, जिसकी लिस्ट ऊपर से आ गई होगी या तो आशा के पास होगी या फिर ble कंप्यूटर ऑपरेटर के पास होगी, जिसकी ड्यूटी जिस पंचायत में लगी होगी। और यह बिल्कुल निशुल्क बनाए जाएंगे किसी तरह की कोई शुल्क नहीं लगेगी। जो भी शुल्क मांगता है तत्काल संपर्क करें।
*अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे दीपक अवस्थी पत्रकार 8057802581*
More Stories
कानपुर नगर17अक्टूबर25*पंच पर्व से पहले पनकी पुलिस ने मुख्य बाजार में पैदल गस्त,कर व्यापारियों से की वार्ता*
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..