October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी20सितम्बर*रिमझिम बारिश से गीले उरदा की फसल को संपर्क मार्ग पर सुखाते किसान।

झाँसी20सितम्बर*रिमझिम बारिश से गीले उरदा की फसल को संपर्क मार्ग पर सुखाते किसान।

झाँसी20सितम्बर*रिमझिम बारिश से गीले उरदा की फसल को संपर्क मार्ग पर सुखाते किसान।

झांसी19 सितंबर। क्षेत्र में जारी रिमझिम बरसात से खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। जिससे ग्राम पंचमपुरा निवासी किसान जवाहरलाल पटेल ने बताया कि चालीस बीघा में उड़द की फसल बोई गई थी। जिसे काटकर खेत में रखा गया लेकिन बारिश से खराब हो गई जिसे सड़क पर डालकर सुखाया जा रहा है । ग्राम खिलारा के किसान घनश्याम राजपूत, राजेंद्र द्विवेदी, रमेशचंद्र द्विवेदी, नरेंद्र कुमार, खरगाई पाल आदि ने बताया कि उर्द, मूंग, तिल, मूंगफली की फसलों में ठीक ढंग से फलियां नही आने से फसलों को जानवरों के लिए चारे के रूप में काटा जाने लगा है। जिससे क्षेत्र के किसानों ने खरीफ फसलों का सर्वे कराए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।

Taza Khabar