ब्रेकिंग
अयोध्या
सांसद लल्लू सिंह ने भगवान विश्वकर्मा की तुलना नरेंद्र मोदी से की। मोदी को बताया नए भारत का रचयिता। कहां बड़ा सौभाग्यशाली दिन कि भगवान विश्वकर्मा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों का आज जन्मदिन। सोहावल के कामता सदन में जिला मंत्री सरोज जयसवाल द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे जनपद के सांसद लल्लू सिंह।
[17/09, 19:37] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
विश्व के निर्माता भगवान विश्वकर्मा जयंती पूरे शहर में धूम धाम से मनाई गई। विभिन्न फैक्ट्रियों, लोहे आदि की दुकानों, वर्कशॉप आदि के अलावा घरों में भी मशीनों की पूजा अर्चना की गई। कई विश्वकर्मा परिवारों के घरों में हवन पूजन का आयोजन हुआ। लोगों ने अपने घरों में मशीनी और लोहे के उपकरणों की सफाई की और पूजा अर्चना की गई।
[17/09, 19:37] Basudev Yadaw Ayodhya: बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
कहीं लापरवाह पुलिस का लगातार फेल तो नही हो रहा सिस्टम, या फिर गुमशुदगी मामले में पुलिसिया सुस्ती कहीं लखीमपुर जैसी घटना को तो नही दे रही दावत। जहां एक तरफ जिले के पुलिस कप्तान और एसपी सिटी हर दिन गुमशुदगी मामलों की करते है मॉनिटरिंग तो वहीं जिले के सदर और रुदौली सर्किल के पुलिस अफसरों को नही मालूम क्षेत्र से गुम हुए लोगों की लगभग में भी संख्या। सिटी और मिल्कीपुर सर्किल में 5-5 बीकापुर में 1 से 2 तथा अयोध्या सर्किल में दर्ज है गुमशुदगी के 7 मामले। जिले भर में लाखों रुपए के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद भी एक दर्जन से अधिक मामलो का पुलिस नहीं कर पाई वर्कआउट। गुम हुए लोगों में अधिकांश युवतियों की संख्या देख अक्सर सुस्त हो जाती है पुलिस। धारा 363 और 366 में दर्ज मामलों की तह तक पहुंचने में दिख रही अयोध्या पुलिस नाकाम। कोतवाली अयोध्या व नगर कोतवाली समेत शहरी क्षेत्र में ही करीब पेंडिंग है एक दर्जन मामले। ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुम हुए लोगों की है बडी संख्या।
[17/09, 19:44] Basudev Yadaw Ayodhya: श्रीराम अस्पताल में कल लगेगा स्वास्थ्य मेला Ayodhya अयोध्या के राजकीय श्रीराम अस्पताल में कल 18 सितंबर को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य मेले का आयोजन प्रधानमंत्री के जन्म उत्सव के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय करेंगे। इस कार्यक्रम में श्री राम अस्पताल के सीएमएस सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण सहित अन्य उपस्थित रहेंगे। इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारी वाईपी सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान मेले में आने वाले मरीजों को निशुल्क जांच होगा इलाज होगा और निशुल्क दवाएं भी दी जाएंगी।
More Stories
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*
लखीमपुर खीरी14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की प्रमुख खबरें –
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें