October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 17 सितम्बर *जायट्स का सेवा सप्ताह के तहत पदाधिकारियों ने मरीजों को फल व पुष्टाहार किया वितरित*

औरैया 17 सितम्बर *जायट्स का सेवा सप्ताह के तहत पदाधिकारियों ने मरीजों को फल व पुष्टाहार किया वितरित*

औरैया 17 सितम्बर *जायट्स का सेवा सप्ताह के तहत पदाधिकारियों ने मरीजों को फल व पुष्टाहार किया वितरित*

*दिबियापुर,औरैया।* जायट्स का सेवा सप्ताह के तहत दिवियापुर में जायट्स ग्रुप के दोनों ग्रुपों राइजिंग क्वींस और शाइनिंग स्टार् ने शनिवार को सीएचसी दिबियापुर में पुष्टाहार व राइजिंग क्वींस ने टीवी मरीजो में पुष्टाहार वितरित किया। इस अवसर पर शाइनिंग स्टार के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता लकी, श्याम वर्मा , अजय पैराडाइज , मनोज पोरवाल , धीरज शुक्ला ,अनुराग गुप्ता आदि मौजूद रहे ,और वितरण करते समय पूरा सहयोग सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विजय आनंद ने किया।
उधर राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा ऋतू चंदेरिया, किमी पोरवाल, निधि जैन ,नीतू जैन , अपर्णा सिंह ,रानी उपाध्याय , सपना गुप्ता, जाएंटस ग्रुप ऑफ औरैया के अध्यक्ष रवि भान, डॉ. अशोक राय आदि ने टीवी मरीजों में पोषाहार का वितरण किया। वही राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा रितु चंदेरिया, किमी पोरवाल, अपर्णा सिंह सहित कई सदस्यों ने चिचौली हॉस्पिटल जाकर ब्लड दान किया।पदाधिकारियों ने बताया कि यह जायट्स के स्थापना दिवस पर सेवा सप्ताह के रूप में यह कार्यकम आयोजित किए जा रहे है । 23 सितंबर को समापन होगा। दोनो ग्रुप सराहनीय कार्य कर मरीज की सेवा की है।