————-
पंजाब 12 सितम्बर *डा. भावना के खिलाफ जांच शुरू
अबोहर, 12 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ)। पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए कई उपराले कए हैं परंतु अबोहर के कुछ डाक्टर अपनी डयूटी छोडकर जा चुके हैं। सिविल अस्पताल में डा. भावना का ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बाबत अबोहर के एसएमओ ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। मामले की जांच शुरू की गई है। ऑडियो रिकार्डिंग में डा. भावना ने मरीजों को अपने निजी अस्पताल में बुलाकर इलाज करवाने व कमिशन देने की बात की गई है। दूसरी ओर इस ऑडियो की रिकार्डिंग पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को भेजी गई है। गौरतलब है कि सरकारी अस्पलाल में डिलीवरी करवाने आने वाली महिलाओं को आशा वर्कर गुमराह कर डाक्टरों को निजी अस्पतालों में लेजाती हैं। अबोहर व बल्लुआना विधानसभा का एकमात्र अबोहर का सरकारी अस्पताल लगता है। डाक्टरों के कुछ दलाल भी यहां मंडराते रहते हैं जो कि मरीजों को गुमराह कर निजी अस्पतालों में लेजाते हैं। इन दलालों व आशा वर्करों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
फोटो : 06, फाईल फोटो डा. भावना।
—–
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।