July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 12 सितम्बर *अगर बदला गया फफूंद का नाम तो होगा आर पार का संघर्ष*

औरैया 12 सितम्बर *अगर बदला गया फफूंद का नाम तो होगा आर पार का संघर्ष*

औरैया 12 सितम्बर *अगर बदला गया फफूंद का नाम तो होगा आर पार का संघर्ष*

*फफूँद कस्बे में सर्वजन सँघर्ष समिति का गठन,युवाओ की टीमें तैयार*

*फफूँद,औरैया।* फफूँद रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग पर कस्बे के लोग आक्रोशित हो उठे हैं।आएदिन रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का मुद्दा उठने पर लोगों का धैर्य जबाब देने लगा है और उन्होंने पूर्वजो की विरासत बचाने के लिए एक बैठक आयोजित कर सर्वजन सँघर्ष समिति का गठन करके आर पार की लड़ाई का एलान किया गया।
बुधवार की दोपहर कस्बे के कटरा मनेपुर में एक गेस्ट हाउस में कस्बे के सौ से अधिक लोगों की एक बैठक हुई।जिसमे फफूंद स्टेशन का नाम बदलने की मांगों पर कड़ा एतराज किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए गोविंद मिश्रा ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने रेलवे स्टेशन को जमीन दान की थी जिस पर उन्होंने यह शर्त रखी थी कि स्टेशन का नाम फफूंद ही रहेगा लेकिन आज चंद लोग हमारी विरासत का नाम बदलने की मुहिम चला रहे है जो बेहद तकलीफ देय है हम लोग किसी भी कीमत पर स्टेशन का नाम नही बदलने देंगे चाहें इसके लिए कितनी भी बड़ी कुर्बानी क्यों न देना पड़े।समाजसेवी व्यापारी नेता कुंवर मानवेन्द्र पोरवाल ने कहा कि जब दिल्ली हावड़ा रेल रुट बन रहा था तब रेल मंत्रालय ने हमारे कस्बे के जमींदारों से काफी निवेदन किया कि वह रेलवे स्टेशन के लिये जमीन उपलब्ध करा दें तब हमारे पूर्वज जमींदारो ने निशुल्क जमीन उपलब्ध कराई और यह शर्त रखी कि आजीवन हमारे फफूंद का नाम फफूंद रेलवे स्टेशन के नाम से रोशन रहेगा जिस पर रेल मंत्रालय ने उन्हें स्वीकृति भी दी थी। अब अगर फफूंद की शान में कोई गुस्ताखी करने की कोशिश करेगा तो हम लोग आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। कोरी कोली राष्ट्रीय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेंचेलाल कोरी ने कहा कि दो सौ साल से स्टेशन का नाम फफूंद चला आ रहा है जिसे अब कुछ लोग बदलवाने का प्रयास कर रहे है क्षेत्र के जमींदार निगम परिवार द्वारा दी गयी जमीन पर हमारे कस्बे के नाम से स्थापित स्टेशन का नाम बदलने की कोशिश कतई बर्दाश्त नही होगी इसका विरोध करते हुए रेल मंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।बैठक में सर्वजन सँघर्ष समिति का भी गठन किया गया जो प्रधानमंत्री,रेल मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर फफूंद स्टेशन का नाम बदलने की चलाई जा रही साजिश का विरोध करेगी।युवाओ की भी चार टीमो का गठन किया गया जो धरना प्रदर्शन की जिम्मेदारी निभाएंगे।इस मौके पर अंकित रंजन त्रिपाठी, जीतकुमारी दुबे, कंचन श्रीवास्तव, सुधांशु अग्निहोत्री, गोपाल कृष्ण मिश्रा, गीता कुशवाह, बबलू अग्निहोत्री, नवीन निगम, अनुराग अवस्थी, शादाब खान, शब्बीर कुरैशी, अनुज कुशवाह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
*इनसैट*- *अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद ने भी दिया समर्थन*
*फफूँद,औरैया।* बैठक में खासी संख्या में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के लोग भी पहुंचे और फफूंद के लोगों की मांग को जायज बताते हुए उन्हें अपना समर्थन देने का भरोसा दिया।बैठक में संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ला,जिला महासचिव प्रदीप पांडेय, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निर्मल त्रिपाठी, फफूँद नगर अध्यक्ष योगेश त्रिपाठी समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.