टोंक11सितम्बर*स्वच्छता पखवाड़े”के तहत मीनेश सेवा संस्थान, कुरासिया (टोंक) द्वारा बालापुरा बावड़ी गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकली
आज शिक्षा विभाग द्वारा घोषित”स्वच्छता पखवाड़े”के तहत मीनेश सेवा संस्थान, कुरासिया (टोंक) द्वारा बालापुरा बावड़ी गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को स्वच्छ रहने का संदेश दिया, इस मौके पर स्कूल परिसर से रैली को संस्था निदेशक डॉ. नरेश कुमार मीणा एवम प्रधानाध्यापक गोपाल बैरवा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली गांव के मुख्य मोहल्लों से नारो के माध्यम से सामुदायिक स्वच्छता,व्यक्तिगत स्वच्छता,खुले में शौच से मुक्ति,हाथ धुलाई,स्वच्छ पानी पीने का संदेश देती हुई गुजरी को वापस विद्यालय पहुंचे जहां स्कूली बच्चों की स्वच्छता पर नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई,प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चो को संस्था द्वारा शील्ड एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में संस्था उपाध्यक्ष शिवजी राम शर्मा,अध्यापक बुद्धि प्रकाश जाट, रामस्वरूप गुजर,रमेश वर्मा,रामलाल सैनी मौजूद रहे !
# डॉ. नरेश कुमार मीणा#
निदेशक(सचिव),मीनेश सेवा संस्थान एनजीओ
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।