July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई08सितम्बर*बगैर लाईसेंस व नाबालिक के ई रिक्शा चलाने पर करें कड़ी कार्यवाही: डीएम*

हरदोई08सितम्बर*बगैर लाईसेंस व नाबालिक के ई रिक्शा चलाने पर करें कड़ी कार्यवाही: डीएम*

हरदोई08सितम्बर*बगैर लाईसेंस व नाबालिक के ई रिक्शा चलाने पर करें कड़ी कार्यवाही: डीएम*
.
डीएम बोले, यातायात बनाये रखने के ई रिक्शा के मार्ग निर्धारित किये जाए
.
*हरदोई* कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता करते हुए डीएम अविनाश कुमार ने ई रिक्शों के कारण शहर की खराब यातायात व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एआरटीओ, सीओ सिटी व ईओ को निर्देश दिये कि ई-रिक्शों के रूट निर्धारित किये जाये और बगैर लाईसेंस नाबालिकों के ई- रिक्शा चलाने पर कड़ी कार्यवाही के साथ जुर्माना वसूल करें।
.
उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिये कि पुलिस के साथ मुख्य-मुख्य मार्गाे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाये और ओवर लोड व क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले वाहनों पर सीज करने की कार्यवाही करें। इसी के साथ परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने डीआईओएस, सीओ, एआरटीओ को निर्देश दिये प्रातः विद्यालय की छुट्टी के समय विद्यालय वाहनों की चेकिंग करायें और क्षमता से अधिक बच्चे ले जाने वाले तथा अनफिट वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करें।
इस दौरान बैठक में एडीएम वन्दना त्रिवेदी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दिव्या मिश्रा, एक्सईएन पीडब्लूडी, बीएसए समेत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.