यूपी आजतक मध्य प्रदेश राजगढ़ से समीर मंसूरी खास रिपोर्ट
राजगढ़08सितम्बर*थाना माचलपुर की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही*
*पुलिस टीम द्वारा थाना माचलपुर में 01 आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कुल 07 पेटियां ग्लोबल नीबू स्पेशल देशी शराब कीमती ₹17,472 रुपये जप्त करने में मिली सफलता*
जिले में अवैध शराब की धडपकड़ हेतु संपूर्ण जिले में अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत दिनांक 07.09.2022 को जिला राजगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के निर्देशन में थाना प्रभारी माचलपुर एवं उनके बल सहित टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन के संबंध में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना माचलपुर में कार्यवाही की गई ।
माचलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर बताए गए स्थान दोबडिया आगरिया रोड पर तलाश किया एक व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा फ़ोर्स की मदद से आरोपी को घेरा बन्दी कर पकड़ा तथा आरोपी से नाम पता पूछने पर कमल उर्फ कमलेश सेन उम्र 22 साल निवासी बैरागढ़, थाना भालता, जिला झालाबाड (राजस्थान ) का होना बताया । आरोपी के कब्जे से कुल 07 पेटी ग्लोबल नीबू स्पेशल देशी शराब कीमती 17472 रुपये जप्त किया गया ।
आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 284/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त अबैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने में थाना प्रभारी माचलपुर जितेन्द्र अजनारे ,सउनि ताराचंद कुबरे आर 728 नरेंद्र ,आर 766 रविन्द्र जाट, आर 900 विष्णु जाट का विशेष योगदान रहा ।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*
वाराणसी7जुलाई25*जून महीने में समय से मानसून की दस्तक और बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार थम गई है
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*