July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 07 सितम्बर *रेलवे परिसर में रेल प्रशासन की वादा खिलाफी व फफूंद स्टेशन का नाम बदलकर दिबियापुर

औरैया 07 सितम्बर *रेलवे परिसर में रेल प्रशासन की वादा खिलाफी व फफूंद स्टेशन का नाम बदलकर दिबियापुर

औरैया 07 सितम्बर *रेलवे परिसर में रेल प्रशासन की वादा खिलाफी व फफूंद स्टेशन का नाम बदलकर दिबियापुर करने व प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांगों को लेकर तीन दिन से मौन आमरण अनशन पर बैठे वरिष्ठ समाजसेवी श्री कृष्ण पिछड़ा के समर्थन में आज दिबियापुर चैयरमैन श्री अरविन्द पोरवाल ने अनशन स्थल पर पहुंचकर श्री कृष्ण पिछड़ा का माला पहनाकर हौसला बढ़ाया व अनशन के समर्थन में खुद भी समर्थकों के साथ बैठे रहे व अनशन में हर संभव मदद का भरोसा भी दिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अरविन्द पोरवाल ने नगर व आस पास के क्षेत्र के लोगों से नगर के हित की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे वरिष्ठ समाजसेवी श्री कृष्ण पिछड़ा के समर्थन का आवाहन भी किया इस मौके पर चेयरमैन श्री अरविन्द पोरवाल के साथ मे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कप्तान सिंह पाल, पूर्व प्रधानाचार्य श्री रामशंकर गुप्ता जी,दीपक पोरवाल,मंगल नायक,वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश पोरवाल,पूर्व सभासद शैलेन्द्र अग्रवाल,अनुज गुप्ता(किसान मजदूर बेरोजगार संघ)मनोज नायक,संदीप नायक,आनन्द पोरवाल, ठेकेदार संतोष भदौरिया , प्रतिनिधि व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष अमित पोरवाल, ठेकेदार अशीष यादव,विशाल राठौर,राजासिंह,अनिल,आदि लोग मौजूद रहे*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.