July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी06सितम्बर*मऊरानीपुर नगर में 153 साल पुराने प्रांतीय मेला जल विहार का डीएम ने किया शुभारंभ

झाँसी06सितम्बर*मऊरानीपुर नगर में 153 साल पुराने प्रांतीय मेला जल विहार का डीएम ने किया शुभारंभ

झाँसी06सितम्बर*मऊरानीपुर नगर में 153 साल पुराने प्रांतीय मेला जल विहार का डीएम ने किया शुभारंभ

मऊरानीपुर नगर में 153 साल पुराने प्रांतीय मेला जल विहार का झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने फीता काटकर किया शुभारंभ जिससे तेरह दिनी जल विहार महोत्सव शुरू 16 से तीन दिनी रामचरित मानस एवं संत सम्मेलन का किया जायेगा आयोजन।

झांसी 06 *। मऊरानीपुर नगर में 06 से 19 सितंबर तक चलने वाले तेरस दिवसीय प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव का उद्घाटन झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मंगलवार की देर रात्रि में फीता काटकर किया है। मेला ग्राउंड में सर्कस, झूला, गाड़ी, खेल, तमाशे सभी सजकर तैयार हो गए है। वही मेले के मुख्य आकर्षण आराध्य देवों के साक्षात् दर्शन होने शुरू हो जायेंगे। जिसमें बुधवार को गूदर बादशाह विमान के नेतृत्व में नगर के 50 मंदिरों के आराध्य देव सुखनई नदी के तट पावन पर जल विहार करेंगे। 9 सितंबर को नंदवर नंदकिशोर लठाटोर महाराज मऊवासियों को दर्शन देंगे। जिससे सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ दिखाई देगा। जिसमें जगह-जगह पूजन, आरती, प्रसाद वितरण किया जाएगा। साथ ही हर रात्रि में रंगारंंग, सांस्कृति, कार्यक्रम मेला ग्राउंड पर आयोजित होंगे। जिसके लिए प्रशासन द्वारा भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिससे अन्य थानों की पुलिस फोर्स एवं पीएससी कंपनी की दो टुकड़ी मेले के आसपास तैनात रहेगी है। मंगलवार सुबह को उपजिलाधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक अरुण चौरसिया, मऊरानीपुर प्रभारी निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह, सह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ मेला ग्राउंड में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका के ईओ संतोष कुमार को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मेले में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसका विशेष ध्यान व ख्याल रखा जाए।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.