पंजाब 06 सितम्बर *श्री बालाजी युवा संघ के सदस्य जगदीश शर्मा व सत्यनारायण शर्मा ने गणेश जी की प्रतिमा का हरिद्वार में किया विसर्जन
अबोहर, 06 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): श्री बाला जी संघ के सदस्य जगदीश शर्मा, सुरेश जी बब्बर नीरज सोनी बादशाह जी अश्विनी डाबड़ा काली काका, डॉ ऋषि नारंग उमेश फुटेला अशोक गर्ग शंकर स्वामी कपिल चराया संदीप गोदारा गौरव छाबड़ा, पत्रकार सत्यनारायण शर्मा, जमना देवी धर्मपत्नी सत्यनारायण शर्मा ने हरिद्वार पहुंच का गणपति जी महाराज की प्रतिमा का विसर्जन किया।
उल्लेखनीय है कि श्री बालाजी युवा संघ द्वारा श्री गणेश चतुर्थी पर संस्था के सेवादार जगदीश शर्मा के निवास स्थान पर आज मूर्ति स्थापना की गई थी। इस दौरान लगातार भजन व कीर्तन का भी आयोजन किया गया था।
फोटो:1, हरिद्वार में गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करते शर्मा परिवार व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत