झाँसी06सितम्बर*शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने किया गुरुओं का सम्मान।
झांसी 06 सितंबर * । कंपोजिट विद्यालय घाटकोटरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय नई व पुरानी बसरिया, प्राथमिक विद्यालय पठा एवं रौतयाना में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ स्कूली छात्र छात्राओं ने मानते हुए सर्व प्रथम मां सरस्वती, गणेश भगवान, सर्व पल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर फूलमाला अर्पित करते शिक्षक, गुरुजनों को तिलक लगाकर उपहार भेंट किया। इस दौरान प्रधानाध्यक रघुराज सिंह सोलंकी, राजेश श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह, हरि सिंह घाटकोटरा। बसरिया में प्रधानाध्यापक माधव मिश्रा, योगेंद्र द्विवेदी, राकेश निर्मोही, मु इस्माईल, सतीश चन्द्र, पुष्पेन्द्र कुमार, मनीषा खरे, मिहिलाल। पठा में घनश्याम पाल, आलोक कुमार प्रजापति आदि शिक्षक मौजूद रहे।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत