पंजाब 03 सितम्बर *सैशन कोर्ट ने मां बेटा की अग्रिम जमानत मंजूर की
अबोहर, 03 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): जिला एडीशनल सैशन जज विश्लेष कुमार की अदालत में 420 के मामले में पलविंद्र कौर पत्नी निशान सिंह व उसके बेटा गुरविंद्र सिंह पुत्र निशान सिंह वासी झोरडख़ेड़ा के वकील विवेक गुलबद्धर व राजिंद्रपाल सिंह बराड़ ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की। दूसरी ओर सरकारी वकील तथा गुरविंद्र कौर पत्नी गुरमुख सिंह शिकायतकर्ता के वकील कविंद्र राजदेव ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने एडवोकेट विवेक गुलबद्ध व राजिदं्रपाल की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 420 व 120बी के मामले में मां बेटस की अग्रिम जमानत मंजूर की ओर आदेश जारी किये कि 7 तारीख को नगर थाना पुलिस के सामने शामिल तफतीश होंगे।
मिली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने गुरविंद्र कौर के बयानों के आधार पर मुुकदमा नं. 244, 25.08.22 भांदस की धारा 420, 120 के तहत मां बेटा पलविंद्र कौर पत्नी निशान सिंह व उसके बेटा गुरविंद्र सिंह पुत्र निशान सिंह वासी झोरडख़ेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की जांच एएसआई सर्बजीत सिंह कर रहे हैं।
फोटो:2, युवक गुरविंद्र सिंह
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*