July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 03 सितम्बर *आवारा पशु कर रहे किसानों की फसलों को चौपट*

औरैया 03 सितम्बर *आवारा पशु कर रहे किसानों की फसलों को चौपट*

औरैया 03 सितम्बर *आवारा पशु कर रहे किसानों की फसलों को चौपट*

*कंचौसी,औरैया।* कस्बा कंचौसी ब उसके आसपास के गांवों में आवारा पशुओं ने किसानों की रात की नीद हराम कर रखी है। लगभग दो दर्जन आवारा पशु अचानक किसानों की खड़ी खरीफ की फसलों पर हमला कर देते है और पलक झपकते ही खेत का खेत चट कर जाते है।कई बार किसानों ने इसकी लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों को दी लेकिन इन आवारा पशुओं को नही पकड़ा गया।ग्राम पंचायत ढिकियापुर निवासी किसान जीतपाल, बबलू, आदर्श कश्यप, विद्याराम व रवि आदि ने बताया कि इन आवारा पशुओं ने उनकी धान की फसल को बहुत नुकसान पहुंचाया है।उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा पशुओं को शीघ्र ही पकड़वाकर गौशालाओं में संरक्षण हेतु भेजा जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.