रिपोर्टर जितेंद्र रावत नौगांव जिला छतरपुर
छतरपुर03सितम्बर*नौगांव निवासी 30 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत।*
*महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर बार बार रुपए मांगने और महिला को प्रताड़ित करने, गला घोंटकर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने के लगाए आरोप।*
नौगांव निवासी लगभग 30 वर्षीय महिला को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया था। महिला के साथ उपस्थित परिजनो ने महिला द्वारा अज्ञात जहरीला पदार्थ खाना बताया गया था। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ने जांच कर महिला को मृत कर दिया था। मृत महिला को परिजन द्वारा पहले नौगांव के अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि मृत महिला जिसका नाम सपना बताया जा रहा, ने सल्फास खाया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। करीब साढ़े तीन बजे घर पर रखी कोई दवाई खाई थी। सपना कही बाजार गई हुई थी जब लौट कर आई तो घर के दरवाजा बंद करके अंदर लेट गई। परिजन काफी समय तक दरवाजे पर आवाज लगाते रहे लेकिन नही खुले तो दरवाजे तोड़ कर अंदर गए। सपना के दो छोटे छोटे बच्चे है। वही सपना के मायके पक्ष ने बताया कि पति और सास ससुर द्वारा परेशान किया जा रहा था । पिछले डेढ़ साल से मायके नही भेजा था रक्षाबंधन के त्योहार पर साथ में आए थे और साथ में ले गए। मायके के लोगो ने सपना को मारने के आरोप लगाए है। बहन प्रियंका पटेरिया ने बताया कि ढाई साल से मैं अपनी बहन से नही मिली थी रक्षा बंधन पर मिली थी तो सपना ने बताया कि दीदी मेरे ससुराल के खाना खाने को नहीं देते है आटा घोल कर पी लेती हूं। लेकिन खाना नही देते है।
वीरेंद्र की दूसरी शादी हुई थी पहले की शादी हुई जो अभी है। परिजनों ने किसी प्रकार से देखा नही है इसलिए शादी हो गई। 2019 में शादी हुई थी पहेली पत्नी को 10 लाख रुपए देकर भगा दिया था और तलाक के कागज बनाकर भगा दिया था। सपना के दो बच्चे है जो एक लड़की डेढ़ साल की है और लड़का 10 माह का है ढाई साल में दो बच्चे हो गए
सपना के पिता ने बताया कि तीज़ की पूजा पर सपना का मोबाइल से कॉल आया और ढोलक मांगी थी। लेकिन तबियत खराब होने की वजह से देने नही जा पाए। उसके बाद यह खबर मिली। मेरी बेटी को शुरू से परेशान करते थे। ढाई साल में दो बच्चे कर दिए और खाने पीने के लिए कुछ नही देते थे।
More Stories
मिर्जापुर: 14जुलाई 25 *प्रदेश की बीजेपी सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीटती है* *डॉ शिवकुमार पटेल*
मिर्जापुर:14 जुलाई 25 *खोवा व पनीर मे मिलावट पर की गई छापेमारी*
रोहतास14जुलाई25*डेहरी शहर में सैमसंग स्मार्ट कैफे शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया*