पंजाब 02 सितम्बर *नगर निगम के चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर पर हमला करने वाले लोगों पर मामला दर्ज
अबोहर, 02 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार, एएसआई सुखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नगर निगम के चीफ सैनेटरी इंस्पैक्ट संदीप कटारिया के बयानों के आधार पर उनपर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 250, 1.09.22 भांदस की धारा 353, 186, 332, 506, 120बी के तहत सैनेटरी इंस्पैक्टर करतार सिंह, सैनेटरी इंस्पैक्टर जसविंद्र सिंह, पुरूषार्थ व अन्य चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संदीप कटारिया ने बताया कि जब वह बठिण्डा से अबोहर आया तो ज्ञान सिनेमा के पास कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि यह हमला एक साजिश के तहत करवाया गया है। उन्होंने इस मामले से संबंधित लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है। दूसरी ओर सैनेटरी इंस्पैक्टर करतार सिंह व अन्य लोगों ने इस मामले को झूठा बताया है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले की जांच बारीकी से की जाये। हमले में हमारा कोई संबंध नहीं है।
फोटो:5, फाईल फोटो: सैनेटरी इंस्पैक्टर संदीप कटारिया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम
लखीमपुर खीरी27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सुल्तानपुर27अक्टूबर25*सस्पेंड किये गये सीएमओ साहब-