कानपुर01सितम्बर*इत्र कारोबारी पीयूष जैन को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत*
कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। पीयूष जैन के ठिकानों से मिले करीब 196 करोड़ रुपए कैश के मामले में जमानत मिल गई है। कारोबारी को 23 किलो गोल्ड की बरामदगी के मामले में हाईकोर्ट पहले ही जमानत दे चुका है। शनिवार तक पीयूष जैन कानपुर जेल से बाहर आ सकते है।
हाईकोर्ट में 1 अगस्त को सुनवाई पूरी हो गई थी। वही एक महीने बाद आज हाईकोर्ट ने उनके जमानत का आदेश जारी किया है। 10 लाख का बॉन्ड भी भरना होगा और लोअर कोर्ट में 2 गवाह भी देना होगा। 23 दिसंबर 2021 की रात इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर अहमदाबाद की डीडीजीआई टीम ने छापा मारा था। जहां से कई दिनों की सर्च के बाद 196 करोड़ कैश बरामद हुआ था। पीयूष के कन्नौज वाले घर से 23 किलो सोना भी बरामद हुआ था। 27 दिसंबर को डीडीजीआई ने पीयूष को जेल भेज दिया। DGGI ने 196 करोड़ कैश मिलने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।
More Stories
कानपुर नगर23मई25*चाची का चल रहा था दो भतीजों से अफेयर, आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई तो… मोबाइल देख पुलिस के भी छूटे पसीने
इलाहाबाद23मई25*एक रूपया लेकर नैनी औद्योगिक क्षेत्र के फैक्ट्रियों से अब कूड़ा उठाएगा यूपीसीडा*
आगरा23मई2025*पुलिस और भीम आर्मी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की।