मथुरा30अगस्त*पार्षद अपने निजी काम के अलावा नही करवा रहा शहर में काम
– सरफराज खान ब्यूरो चीफ यूपी आजतक
-लक्ष्मी नगर जमुनापार मथुरा वार्ड नंबर 13 पार्षद नेहा वर्मा ने अपने घर के सामने की गली सही होने के बाद भी उखड़ बा कर दोबारा बनवा दी लेकिन अपने घर के पीछे की 2 गलियां हैं वह नहीं बनवाई हैं लोगों से बात की गई तो लोगों ने बताया कि यहां पर 5 साल में ना तो पार्षद घूमने आया है और ना ही कोई नगर निगम का कर्मचारी आता है ना ही यहां पर साफ-सफाई है क्या पार्षद के घर के पीछे की गली में लोग नहीं रहते हैं । लोगों ने बताया कि पूरे वार्ड की सभी गलियां नाली खरंजा बन गए हैं लेकिन 5 साल बीत गए हमारी सड़क नहीं बनवाई है नेहा वर्मा पार्षद ने । आज दिन सड़क पर बारिश होने के कारण पानी भर जाता है और ना ही यहां पर नाली का निकास है जिससे पानी निकल जाए । बच्चों को स्कूल आने जाने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है और कभी-कभी तो दो पहिया वाहन गिर जाते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा बनी रहती है। सड़क नीचे धंस गई है जिससे लोगों को अपने घर के सामने मिट्टी डलवाने पढ़ी हैं। लोगों ने यह भी बताया है कि पार्षद की नौकरी लग गई है और जब शिकायत करने जाते हैं तो पार्षद कहता हैं कि पार्षद गिरी से कोई मतलब नहीं हैं। मुझे अब चुनावी नहीं लड़ना है
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*