मथुरा30अगस्त*पार्षद अपने निजी काम के अलावा नही करवा रहा शहर में काम
– सरफराज खान ब्यूरो चीफ यूपी आजतक
-लक्ष्मी नगर जमुनापार मथुरा वार्ड नंबर 13 पार्षद नेहा वर्मा ने अपने घर के सामने की गली सही होने के बाद भी उखड़ बा कर दोबारा बनवा दी लेकिन अपने घर के पीछे की 2 गलियां हैं वह नहीं बनवाई हैं लोगों से बात की गई तो लोगों ने बताया कि यहां पर 5 साल में ना तो पार्षद घूमने आया है और ना ही कोई नगर निगम का कर्मचारी आता है ना ही यहां पर साफ-सफाई है क्या पार्षद के घर के पीछे की गली में लोग नहीं रहते हैं । लोगों ने बताया कि पूरे वार्ड की सभी गलियां नाली खरंजा बन गए हैं लेकिन 5 साल बीत गए हमारी सड़क नहीं बनवाई है नेहा वर्मा पार्षद ने । आज दिन सड़क पर बारिश होने के कारण पानी भर जाता है और ना ही यहां पर नाली का निकास है जिससे पानी निकल जाए । बच्चों को स्कूल आने जाने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है और कभी-कभी तो दो पहिया वाहन गिर जाते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा बनी रहती है। सड़क नीचे धंस गई है जिससे लोगों को अपने घर के सामने मिट्टी डलवाने पढ़ी हैं। लोगों ने यह भी बताया है कि पार्षद की नौकरी लग गई है और जब शिकायत करने जाते हैं तो पार्षद कहता हैं कि पार्षद गिरी से कोई मतलब नहीं हैं। मुझे अब चुनावी नहीं लड़ना है
More Stories
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।
मिर्जापुर: 5 जुलाई 25 *संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*