कौशाम्बी28अगस्त*जिला कारागार के बन्दियों को अधिकारों एवं प्ली बारगेनिंग के बारे में दी गई जानकारी*
*कौशाम्बी* जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मेें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आभा पाल की अध्यक्षता में जिला कारागार में प्ली बारगेनिंग एवं बंदियों के विधिक अधिकारों पर जागरूकता एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में उपस्थित बंदियों को प्ली बारगेनिंग एवं बंदियों के विधिक अधिकारों से सम्बन्धित अधिकार के बारे में बंदियों को जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याओं को सुना गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता अख्तर अहमद खान द्वारा बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई शिविर में जेल अधीक्षक कारापाल उप जेल अधीक्षक जेल के कर्मचारीगण एवं बंदीगण उपस्थित रहें
More Stories
कौशांबी27दिसम्बर24* ग्राम प्रधान ने की जिलाधिकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा*
मिर्जापुर:27दिसम्बर 24 *राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन मिर्जापुर की युवा जिला टीम घोषित*
पूर्णिया27दिसम्बर24*परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया