July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 अगस्त *सीआईएसएफ की भर्ती के दूसरे दिन भी बेहोश होकर गिरे अभ्यर्थी दो अस्पताल में भर्ती*

औरैया 27 अगस्त *सीआईएसएफ की भर्ती के दूसरे दिन भी बेहोश होकर गिरे अभ्यर्थी दो अस्पताल में भर्ती*

औरैया 27 अगस्त *सीआईएसएफ की भर्ती के दूसरे दिन भी बेहोश होकर गिरे अभ्यर्थी दो अस्पताल में भर्ती*

*औरैया।* दिबियापुर में सीआईएसएफ में फायर कांस्टेबल की भर्ती चल रही है। जिसमें पहले दिन दौड़ के दौरान कई अभ्यर्थी गिरे थे, जिसमें एक कि मौत हो गई थी और एक की जीभ कट गई थी। शनिवार को दूसरे दिन भी कई अभ्यर्थी गिरे और दो को गम्भीर हालात में सीएचसी भर्ती कराया गया।26 अगस्त से सात सितंबर तक सीआईएसएफ फायर कांस्टेबल पर 24 हजार पद पर भर्ती होनी है। जिसके लिए पांच किलोमीटर की दौड़ करनी है।
शुक्रवार को भर्ती के पहले दिन दौड़ में कई अभ्यर्थी गिर गए थे जिसमें गौतम बुद्धनगर निवासी दिल्ली में दस किलोमीटर मैराथन के विजेता गौरव ठाकुर की मौत हो गई थी जबकि तीन गम्भीर घायल हुए थे। शनिवार की सुबह दौड़ शुरू हुई और कई अभ्यर्थी आधी दौड़ के बाद गिर पड़े। जिसमें 19 वर्षीय आयुष अवस्थी पुत्र विजय अवस्थी निवासी जाहिरा करसा कानपुर देहात के साथ व विवेक शुक्ला पुत्र आज्ञाराम शुक्ला 19 वर्ष निवासी धानेपुर गोंडा को बेहोश हालात में सीएचसी में भर्ती कराया गया।सीआईएसएफ के एसआई अखिलेश कुमार यादव, कांस्टेबल रमेस बाबू ने सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराकर उपचार कराया जहां दोनो की हालत सही है। आयुष के पिता साथ आये थे जबकि विवेक के साथ उसका दोस्त उत्तम साथ मे था। सीएचसी अधीक्षक दिबियापुर विजय आनंद ने बताया कि बच्चे जब दौड़ शुरू करते हैं तो हर कोई पहले पहुंचने को आतुर रहता है। इसकी वजह से पूरी ताकत से शुरू में ही तेज एक साथ दौड़ते हैं। जिसके कारण स्टेमिना कमजोर होता है और पसीना भी अधिक निकलता है। जिससे शरीर में पानी की कमी भी होने लगती है और बच्चे खाली पेट भी होते है। इस वक्त गर्मी का सीजन भी है जिससे उनको डिहाईड्रेशन होने लगता है और चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ते है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.