July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर22अगस्त*फातिमा की गोद में जो बच्चे पाले जाएंगे , हर मुसीबत से बचके चले आएंगे

कानपुर22अगस्त*फातिमा की गोद में जो बच्चे पाले जाएंगे , हर मुसीबत से बचके चले आएंगे

जनपद कानपुर नगर की खास खबर

कानपुर22अगस्त*फातिमा की गोद में जो बच्चे पाले जाएंगे , हर मुसीबत से बचके चले आएंगे

जो नाते नबी गुनगुन आएंगे वह रहमतों की बारिश में झूम झूम के नहाएंगे गमे हुसैन में लगाई गई महफिल जिसमें खिचड़ा तबर्रुक का भी इंतजाम किया गया पनकी काशीराम कॉलोनी में मुस्लिम कमेटी के लोगों ने मिलकर जिस में शामिल रहे अहमद भाई जुबेर भाई बाबू भाई गुलजार भाई रेशमा बेगम छोटू खान फहीम खान अच्छे खान लालू राशिद मुमताज कल्लू अनीश साजिद शेखू तमाम मुस्लिम समाज के लोग रहे एक साथ सब लोगों ने मिलजुल कर जलसा ए मोहम्मदिया की महफिल को सजाया इस महफिल में कानपुर के शहर काजी हजरत अहले सुन्नत वल जमात अल्लामा इकबाल मौलाना मुस्ताक अहमद कानपुर शहर काजी इस महफिल में तमाम मुक्ति मौलानाओं के साथ तशरीफ लाए काशीराम के मुस्लिम कमेटी के लोगों ने उनको फूलों का हार पहना कर एतराम किया गमे हुसैन की महफिल में आए हुए सभी मुक्ति मौलाना अपने बेहतरीन लहजे के साथ शहीदे कर्बला के पढ़ें आशार कानपुर शहर काजी ने की तकरीर। सुनाया कर्बला का वाकिया अपने बयान में नसीहत दी काशीराम के सभी मुस्लिम समाज के लोगों को नसीहत दी अपने सर पर टोपी रखकर मस्जिद की ओर जाए और अपने मां-बाप की खिदमत करें और अपने पड़ोसियों को खुश रखें और वहां बैठी महिलाओं को भी नसीहत दी अपने सर पर दुपट्टा रखें और अपने छोटे बड़ों का लिहाज करें अपने गैर मुस्लिमों से अच्छे से अच्छे संबंध बनाकर चलने उनके दुख सुख में खड़े होकर भाईचारे का संदेश दे कानपुर शहर का काजी ने अपनी तकरीर मुकम्मल करते हुए दुआएं किया हिंदुस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए दुआ की अमन चैन बना रहे रेशमा बेगम की खास रिपोर्ट कानपुर से 21 तारीख आठवां महीना सन 2022

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.