कानपुर21अगस्त*महामंडलेश्वर का आशीर्वाद लेकर चार्ज लेने पहुंचे बिल्हौर*
कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद स्थापना बोर्ड अनुमोदन उपरांत प्रभारी निरीक्षकों के तबादलों में प्रभारी स्वाट टीम अतुल कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक बिल्हौर बनाया गया जिन्हें फोन के जरिए तत्काल थाना बिल्हौर का चार्ज संभालने को कहा गया।
स्वाट टीम प्रभारी द्वारा प्रातः काल पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी के दर्शन करने के उपरांत महामंडलेश्वर महंत जितेंद्र दास व सुरेशानंद महाराज से आशीर्वाद लेकर उपरांत प्रभारी निरीक्षक बिल्हौर का चार्ज लेने के लिए अपनी आमद कराने पहुंचे क्षेत्र में पहुंचने पर लोगों ने उन्हें बधाई देकर स्वागत किया गया। जैसा कि बताया गया है , कि प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह का 25 जुलाई 2022 को ही उन्हें इंस्पेक्टर पर प्रमोट किया गया था । उसके उपरांत उन्हें पहला चार्ज थाना बिल्हौर का प्रभारी निरीक्षक के रूप में भेजा गया । जिनकी कार्यशैली निष्पक्षता एवं शालीनता व व्यवहारिकता को देखकर यह कार्यभार सौंपा गया है । प्रारंभ से ही वह क्राइम ब्रांच सर्विलांस सेल स्वाट टीम अन्य महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपना जिम्मेदार भूमिका अदा की गई है ।उनके शुभचिंतकों द्वारा जानकारी दी गई है , कि उनके बाबा बजरंग बहादुर चौहान भी इसी जनपद में 1978 में कोतवाली इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थे । जिनके आशीर्वाद से उन्हें भी इसी जनपद कानपुर नगर का जिम्मेदारी दी गई है।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।