झाँसी21*रविवार को ग्राम बसरिया में लगाई गई बूस्टर डोज।
झांसी 21 अगस्त। प्राथमिक विद्यालय बसरिया में रविवार को प्रधान रोहित सिंह पटेल की देखरेख में मऊरानीपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूस्टर डोज के लिए कैप लगाया गया। जिसमें एएनएम रश्मि मिश्रा व भारती सुमन ने कोरोनावायरस की बीमारी को रोकने के लिए तीसरी डोज के रूप में ग्रामीणों को बूस्टर डोज लगाई गई। इस दौरान आशा कार्यकर्ता मीरा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सूरज कली, शिक्षा मित्र विक्रम सिंह निरंजन, करन सिंह पटेल, बिनोद पटेल, बद्री प्रसाद पटेल, कल्याण पटेल, बृजेश सिंह पटेल, सुरेन्द्र द्विवेदी, ईश्वरदास पटेल, सुखनंदन साहू, कैलाश सविता, विपिन सैन, दीपक सैन ग्रामीण मौजूद रहे।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक झांसी।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।