बाराबंकी21अगस्त*नगर पंचायत हैदरगढ़ धन अनिमित्याओ का दुर्पयोग की दो वर्षो से बैठक न होने की शिकायत डीएम से की*सभासदों ने*
मेराज अहमद
हैदरगढ़ बाराबंकी 20 अगस्त नगर पंचायत सभासदो ने नगर पंचायत ईओ के खिलाफ जांच की मांग के लिए एक सिकायती प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी बाराबंकी को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में की
*दो वर्षो से नगर पंचायत बोर्ड की बैठक नही की गई*
सभासदों ने आरोप लगाया की नगर पंचायत में दो वर्षो से बैठक नही बुलाई गई न तो कोई कार्य करवाया गया
नगर पंचायत हैदरगढ़ से सटे नेशनल हाइवे 731 के दोनो किनारों पर नाला का निर्माण अभी तक नही करवाया गया जिससे नगर पंचायत में जल निकासी की समस्या बनी हुई है
घरों में बारिश होने पानी भरा रहता है
नालो की नियमित सफाई व्यवस्था नहीं होती है
नगर पंचायत में पूर्व में बने नाले की सफाई पिछले चार वर्षो से अधिक से नही कराई गई है
*बिना प्रस्ताव के धन निकाले जाने का आरोप सभासदों ने लगाया*
नगर पंचायत बोर्ड की बैठक नहीं होने से सभासदों में आक्रोश व्याप्त है
जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देने में मुख्य रूप से ठाकुर द्वारा वार्ड के सभासद पंकज अग्रवाल सुभाष नगर वार्ड के सभासद मो इसहाक ब्रहनान वार्ड के सभासद अय्यूब खा सब्जीमंडी वार्ड के सभासद विपिन शाहू कुरैशी वार्ड के सभासद अय्यूब कुरैशी और शिव देवी सभासद मौजूद रहे
More Stories
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट